Advertisement

नवाज शरीफ ने कभी पीएम मोदी की मां हीरा बा को भेजी थी साड़ी... अब निधन पर जताया दुख, किया ये ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3:30 बजे निधन हो गया था. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी थी. दुनियाभर के देशों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया था. वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बाद अब उनके बड़े भाई नवाज शरीफ ने भी दुख बजाया है.

नवाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक (फाइल फोटो) नवाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुनियाभर के कई देशों ने दुख जताया है. इन देशों में पाकिस्तान भी शामिल हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बाद अब पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने भी शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. दुखद और अपूरणीय क्षति पर पीएम नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. शायद वह शांति से आराम कर रही हैं. इससे पहले पीएम शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर उनकी मां को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने लिखा था- 'मां को खोने से बड़ा दुख और कोई नहीं होता है. मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं.' 

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का 100 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह 3:30 बजे निधन हो गया था. वह सांस लेने की दिक्कत और कफ की शिकायत के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती थीं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी थी. दुनियाभर के देशों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया. वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बाद अब उनके भाई नवाज शरीफ ने भी दुख बजाया है.

नवाज की मां के निधन पर मोदी ने भी भेजी थी चिट्ठी

22 नवंबर 2020 को नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का निधन हो गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने शरीफ की मां के निधन पर चिट्ठी लिखकर संवेदना जताई थी. इस्‍लामाबाद स्थित भारतीय उच्‍चायोग ने यह पत्र नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज को सौंपा था. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने 2015 में लाहौर के रायविंड में नवाज शरीफ की मां से मुलाकात की थी. पीएम ने चिट्ठी में लिखा था कि वो उनकी सादगी से बहुत प्रभावित हुए थे. 

Advertisement

शोक संदेश से जुड़े दो पत्र समाने आए थे, जो 11 दिसंबर और 27 नवंबर को लिखा गया था. 27 नवंबर को लिखी गई चिट्ठी पीएम मोदी की है जो कि नवाज शरीफ के नाम थी. जबकि 11 दिसंबर को लिखी गई चिट्ठी भारतीय राजदूत गौरव अहलूवालिया ने मरियम नवाज के नाम लिखी थी.

नवाज शरीफ ने मोदी की मां को भेजी थी साड़ी

2014 में तत्कालीन पाक पीएम नवाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी की मां को उपहार में एक साड़ी भेजी थी. खुद पीएम मोदी ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, "नवाज शरीफ ने उनकी मां के लिए एक सफेद रंग की शानदार साड़ी भेजी है. मैं बहुत खुश हूं और जल्दी ही इसे मां के पास भेजूंगा."

नरेंद्र मोदी के पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ बतौर पाक पीएम शामिल हुए थे. इस दौरान वे मोदी ने उनकी मां के लिए एक शॉल उपहार में लाए थे. इसके बाद शरीफ की बेटी मरियम ने टि्वट किया था, "धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी, मेरी दादी को इतनी सुंदर शॉल के लिए। मेरे पिता खुद इसे दादी तक पहुंचाएंगे."

इसके बाद 2016 में पीएम मोदी जब पाकिस्तान दौरे पर गए, तो उन्होंने भी नवाज शरीफ की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement