
पाकिस्तान में बीते कई दिनों से चला रहा सियासी संकट अब खत्म हो चुका है. देश को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. मुल्क अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के हाथों में है. शहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ले ली है. इसके बाद उनके बड़े भाई औऱ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पाकिस्तान लौटने की बात पर इंडिया टुडे-आजतक को जवाब दिया है.
बता दें कि नवाज शरीफ इन दिनों ब्रिटेन में हैं. उनका वहां पर इलाज भी चल रहा है. जब इंडिया टुडे-आजतक ने उनसे ये सवाल किया कि वह पाकिस्तान कब लौटेंगे, तो इस पर चुटकी लेते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि जब आप कहेंगे, तब लौट जाएंगे.
वहीं सोमवार रात को शहबाज शरीफ ने सीनेट के चेयरमैन ने उन्हें शपथ दिलाई. शहबाज देश के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. सत्ता में आते ही शहबाज शरीफ ने बड़ा ऐलान किया है. पेंशन में 10% की वृद्धि की घोषणा की है. इसके साथ ही न्यूनतम मजदूरी दर 25,000 रुपये रखी गई है.
बता दें कि पीएम बनते ही भारत और कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है. हम कश्मीरी लोगों को उनके हाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे.
वहीं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत भी शांति चाहता है जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो.