Advertisement

शहबाज के प्रधानमंत्री बनने पर नवाज की पहली प्रतिक्रिया, पाकिस्तान लौटने पर कही ये बात

शहबाज शरीफ देश के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने सोमवार रात को पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद उनके भाई नवाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
लवीना टंडन
  • लंदन,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • सीनेट के चेयरमैन ने दिलाई शपथ
  • देश के 23वें प्रधानमंत्री बने शहबाज

पाकिस्तान में बीते कई दिनों से चला रहा सियासी संकट अब खत्म हो चुका है. देश को नया प्रधानमंत्री मिल गया है. मुल्क अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ पाकिस्तान के हाथों में है. शहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ले ली है. इसके बाद उनके बड़े भाई औऱ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पाकिस्तान लौटने की बात पर इंडिया टुडे-आजतक को जवाब दिया है.

Advertisement

बता दें कि नवाज शरीफ इन दिनों ब्रिटेन में हैं. उनका वहां पर इलाज भी चल रहा है. जब इंडिया टुडे-आजतक ने उनसे ये सवाल किया कि वह पाकिस्तान कब लौटेंगे, तो इस पर चुटकी लेते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि जब आप कहेंगे, तब लौट जाएंगे. 

वहीं सोमवार रात को शहबाज शरीफ ने सीनेट के चेयरमैन ने उन्हें शपथ दिलाई. शहबाज देश के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. सत्ता में आते ही शहबाज शरीफ ने बड़ा ऐलान किया है. पेंशन में 10% की वृद्धि की घोषणा की है. इसके साथ ही न्यूनतम मजदूरी दर 25,000 रुपये रखी गई है.  

बता दें कि पीएम बनते ही भारत और कश्मीर को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है. हम कश्मीरी लोगों को उनके हाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं. कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे.

Advertisement

वहीं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत भी शांति चाहता है जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement