Advertisement

पूर्व PM नवाज शरीफ को पाकिस्तान में मिली नौकरी, अपनी बेटी मरियम की सरकार में करेंगे ये काम

पंजाब प्रशासन ने वरिष्ठ शरीफ को एलएएचआर का संरक्षक-इन-चीफ नियुक्त किया है. वे लाहौर के पुराने शहर के जीर्णोद्धार का काम देखेंगे. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष का मजाक उड़ाया और उन्हें सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी.

बेटी मरियम की सरकार में नौकरी करेंगे पूर्व पीएम नवाज शरीफ बेटी मरियम की सरकार में नौकरी करेंगे पूर्व पीएम नवाज शरीफ
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पंजाब प्रांत में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में नई नौकरी मिल गई है. तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज अब लाहौर अथॉरिटी फॉर हेरिटेज रिवाइवल (एलएएचआर) के संरक्षक-इन-चीफ बन गए हैं. अब नवाज लाहौर में औपनिवेशिक काल की कई इमारतों के जीर्णोद्धार का काम देखेंगे.

पंजाब प्रशासन ने वरिष्ठ शरीफ को एलएएचआर का संरक्षक-इन-चीफ नियुक्त किया है. वे लाहौर के पुराने शहर के जीर्णोद्धार का काम देखेंगे. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष का मजाक उड़ाया और उन्हें सरकारी नौकरी मिलने पर बधाई दी.

Advertisement

विपक्षी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेता शौकत बसरा ने गुरुवार को पीटीआई से कहा, "2024 के चुनावों में अपनी पार्टी की अपमानजनक हार के बाद नवाज शरीफ सेवानिवृत्त जीवन जी रहे हैं. इमरान खान का जनादेश चुराकर नवाज और जरदारी की पार्टियों पीएमएलएन और पीपीपी को दे दिया गया. अब नवाज की बेटी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम ने उन्हें कुछ काम करने के लिए दिया है. नवाज के स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा कि वे सेवानिवृत्त राजनेता के रूप में पुरानी इमारतों के जीर्णोद्धार जैसे कुछ कामों में खुद को व्यस्त रखें." 

उन्होंने कहा कि नवाज चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए 2023 में लंदन से लौटे थे, लेकिन सैन्य प्रतिष्ठान ने उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ को इस काम के लिए बिल्कुल सही कठपुतली के रूप में चुना, जिससे बड़े शरीफ को अपने घाव चाटने के लिए छोड़ दिया गया. 

Advertisement

बसरा ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "अब नवाज शरीफ लाहौर के चारदीवारी वाले शहर की पुरानी इमारतों की निगरानी करते नजर आएंगे." 

सरकार ने 100 से अधिक इमारतों को "ऐतिहासिक विरासत स्थल" के रूप में वर्गीकृत किया है. नवाज ने लाहौर की विरासत को बहाल करने के लिए वाल्ड सिटी अथॉरिटी लाहौर से एक व्यापक योजना मांगी है. शरीफ ने कहा, "पुराना लाहौर अविश्वसनीय रूप से खूबसूरत है और इसे इसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाना चाहिए. हमारी खोई हुई विरासत को संरक्षित करना एक राष्ट्रीय कर्तव्य है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement