Advertisement

नवाज शरीफ फिर बनेंगे PMLN पार्टी के अध्यक्ष, 28 मई को संभालेंगे कार्यभार

पिछले दिनों शहबाज शरीफ ने पार्टी सुप्रीमो और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री कार्यालय से अयोग्य ठहराए जाने का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि अब समय आ गया है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना उचित स्थान ग्रहण करें.

नवाज शरीफ (फाइल फोटो) नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

पाकिस्तान (Pakistan) की सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी ने तय किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 28 मई को उन्हें अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया.

इस हफ्ते की शुरुआत में शहबाज शरीफ ने पार्टी सुप्रीमो और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री कार्यालय से अयोग्य ठहराए जाने का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि अब समय आ गया है कि नवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपना उचित स्थान ग्रहण करें.

Advertisement

यह फैसला दिन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में लिया गया. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के लाहौर अध्यक्ष सैफ उल मलूक खोखर ने भी इसकी पुष्टि की.

यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ के समधी और कश्मीरी मूल के नेता... जानिए इशाक डार के पाकिस्तानी डिप्टी PM बनने की पूरी कहानी

पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक, जो पहले 11 मई को निर्धारित थी, 28 मई को 'यौम-ए-तकबीर' के मौके पर आयोजित की जाएगी. इसमें कहा गया है, 'नवाज पीएमएल-एन अध्यक्ष पद को फिर से ग्रहण करने के लिए तैयार हैं.'

पिछले दिनों आम चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. जब नवाज शरीफ (74) ने शहबाज शरीफ (72) के लिए प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया, तो उन्होंने संघीय स्तर पर सरकार बनाने के लिए बिलावल जरदारी भुट्टो के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और अन्य छोटे दलों के साथ हाथ मिलाया.

Advertisement

इससे बहुत पहले, 2017 में, नवाज ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ दिया था, जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें वेतन की घोषणा नहीं करने के लिए सार्वजनिक पद संभालने पर जीवन भर के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: सरकार में नहीं कोई पद फिर भी अधिकारियों और मंत्रियों की मीटिंग ले रहे नवाज शरीफ, दे रहे निर्देश

पनामा पेपर्स मामले में उनके मुकदमे के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2018 में पीएमएल-एन सुप्रीमो को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement