Advertisement

पाकिस्तान: मानसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ, आज दाखिल कर सकते हैं नामांकन

नवाज शरीफ एकमात्र पाकिस्तानी राजनेता हैं, जो रिकॉर्ड तीन बार तख्तापलट वाले देश के प्रधानमंत्री बने हैं. बुधवार को उनके दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर ने बताया कि मनसेहरा-सह-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार (21 दिसंबर) को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. बुधवार को उनके दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर ने बताया कि मनसेहरा-सह-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार (21 दिसंबर) को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे. वह आम चुनावों में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चार साल के आत्म-निर्वासन के बाद अक्टूबर में पाकिस्तान लौट आए हैं.

Advertisement

दरअसल, मानसेहरा हजारा डिवीजन का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि शरीफ मानसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे. नवाज शरीफ एकमात्र पाकिस्तानी राजनेता हैं, जो रिकॉर्ड तीन बार तख्तापलट वाले देश के प्रधानमंत्री बने हैं. 

इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा एवेनफील्ड और अल अजीजिया मामलों में बरी किए गए शरीफ की नजर अगले चुनाव में प्रधानमंत्री के रूप में रिकॉर्ड चौथे कार्यकाल पर है. हालांकि, शरीफ को एक बड़ी बाधा का सामना करना पड़ सकता था. कारण, उन्हें पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्वजनिक पद संभालने से अयोग्य ठहराया है.

लेकिन इस साल की शुरुआत में शरीफ के छोटे भाई और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चुनाव अधिनियम, 2017 में संशोधन किए गए थे, जिसमें पूर्वव्यापी प्रभाव से सांसदों की अयोग्यता को पांच साल तक सीमित कर दिया गया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने एक बार और सभी के लिए यह निर्धारित करने के लिए एक बड़ी पीठ गठित करने का निर्णय लिया है कि अयोग्य घोषित उम्मीदवार चुनाव अधिनियम, 2017 में संशोधन के आलोक में चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं. 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले मामले का फैसला होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement