Advertisement

नेपाल में केबिन क्रू की हड़ताल जारी, दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल

नेपाल एयरलाइंस की प्रवक्ता अर्चना खड़का ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के लिए निर्धारित काठमांडू-दिल्ली उड़ान को अस्थायी रूप से कैंसिल कर दिया गया. बुधवार को भी काठमांडू से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट को हड़ताल के कारण कुछ घंटों के लिए रोकना पड़ा था.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

नेपाल में कई मांगों को लेकर फ्लैग कैरियर के केबिन क्रू मेंबरों द्वारा हड़ताल की जा रही है. क्रू एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए हड़ताल के कारण गुरुवार को नेपाल एयरलाइंस कॉर्पोरेशन द्वारा नेपाल से दिल्ली जाने वाली एक उड़ान को रोक दिया गया. नेपाल एयरलाइंस की प्रवक्ता अर्चना खड़का ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के लिए निर्धारित काठमांडू-दिल्ली उड़ान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

खड़का ने कहा कि एयरलाइन प्रबंधन द्वारा क्रू मेंबरों की कुछ मांगों को पूरा करने के बाद विमान के रात आठ बजे रवाना होने की उम्मीद थी. बुधवार को भी काठमांडू से दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट को हड़ताल के कारण कुछ घंटों के लिए रोकना पड़ा था. करीब 120 केबिन क्रू मेंबर्स ने भी अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए नेशनल एयरलाइंस के हेड ऑफिस पर धरना दिया.

एक न्यूज पोर्टल ने बताया कि केबिन क्रू नौकरी की सुरक्षा और अपने अनुबंध की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. वहीं काठमांडू पोस्ट अखबार ने बताया कि बुधवार से हड़ताल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्री बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement