Advertisement

नेपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, भारत से आने वाले इन पर्टयटकों की एंट्री बंद

पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा पर चार भारतीय पर्यटकों को रोक दिया गया. कोविड-19 टेस्ट में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. पिछले कुछ दिनों से नेपाल में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

मंगलवार को नेपाल में 1,090 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए मंगलवार को नेपाल में 1,090 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

नेपाल ने बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर भारत से आने वाले कोविड संक्रमित लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है. इस क्रम में चार भारतीय पर्यटकों को पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा पर रोक दिया गया. 

बैताडी में स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक ने कहा कि चार भारतीय नागरिकों में टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिन्हें बाद में भारत लौटने के लिए कहा गया. लेखक ने कहा, "हमने भारतीयों के COVID-19 टेस्ट भी तेज कर दिए हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत से लौटे कई नेपाली नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुषअटि हुई है. अधिकारियों ने उन भारतीय पर्यटकों पर रोक लगा दी है, जो कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.

बता दें कि बैताडी जिला उच्च जोखिम वाला जिला है, क्योंकि इसकी सीमा पड़ोसी भारत के साथ लगती है. वर्तमान में बैताड़ी में कोरोना वायरस के 31 सक्रिय मामले हैं, जबकि तीन सप्ताह पहले तक एक भी मामला सामने नहीं आया था.

भारत में एक दिन में 12 हजार से अधिक केस

वहीं भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 12,751 नए कोरोनोवायरस संक्रमण सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,74,650 हो गई है.

नेपाल में 1090 नए मामले

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नेपाल में वर्तमान में COVID-19 मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. मंगलवार को देश भर में 1,090 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले छह महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. वहीं 438 मरीज ठीक भी हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. नेपाल में वर्तमान में COVID-19 के 5,874 सक्रिय मामले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement