Advertisement

नेपाल और चीन के बीच 'बेल्ट एंड रोड्स' पर समझौता, PM ओली ने किया ऐलान

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा, "बेल्ट एंड रोड फ्रेमवर्क सहयोग के तहत नेपाल-चीन आर्थिक सहयोग और मजबूत होगा."

नेपाल-चीन समझौता (तस्वीर: X/@kpsharmaoli) नेपाल-चीन समझौता (तस्वीर: X/@kpsharmaoli)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बीजिंग दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने चीन और नेपाल के साथ हुए कई समझौतों पर साइन किया. पीएम ओली ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आज हमने बेल्ट एंड रोड्स सहयोग के लिए फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किए हैं. चीन की मेरी आधिकारिक यात्रा खत्म होने के साथ ही, मुझे प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ द्विपक्षीय वार्ता, एनपीसी के अध्यक्ष झांग लेजी के साथ चर्चा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अत्यंत उपयोगी बैठक पर विचार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है."

Advertisement

पीएम ओली ने कहा कि बेल्ट एंड रोड फ्रेमवर्क सहयोग के तहत नेपाल-चीन आर्थिक सहयोग और मजबूत होगा.

नेपाल और चीन ने मंगलवार को नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.

1. तोखा-छहारे सुरंग के निर्माण पर लेटर ऑफ एक्सचेंज
2. नेपाल-चीन व्यापार वृद्धि पर समझौता ज्ञापन (MoU)
3. काठमांडू में बसंतपुर दरबार पुनर्निर्माण के पूरा होने पर एक्सचेंज ऑफ सर्टिफिकेट
4. थर्मली प्रोसेस्ड भैंस के मांस के निर्यात के लिए प्रोटोकॉल
5. वित्त मंत्रालय और चीन अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के बीच विकास योजना (2025-2029) पर समझौता ज्ञापन
6. आर्थिक और तकनीकी सहायता पर समझौता ज्ञापन
7. 300 मिलियन युआन की नकद सहायता पर लेटर ऑफ एक्सचेंज
8. चीनी भाषा के शिक्षकों पर समझौता ज्ञापन
9. नेपाल टेलीविजन और चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) के बीच समझौता ज्ञापन

यह भी पढ़ें: 'मुलाकात अच्छी रही', न्यूयॉर्क में PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद बोले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली

Advertisement

चीनी दौरे से पहले क्या बोले थे नोपाल PM?

प्रधानमंत्री ओली ने यात्रा से पहले कहा था कि वह चीन से कोई लोन नहीं लेंगे, क्योंकि नेपाल को लोन के बोझ से बचने की जरूरत है. काठमांडू अनुदान की तलाश करेगा, ताकि बीआरआई प्रोजेक्ट्स को बिना लोन के पूरा किया जा सके.

नेपाली विदेश मंत्री अर्जु राणा देवबाह ने पिछले सप्ताह चीन का दौरा किया था और चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की थी. उन्होंने चीन से कहा था, "नेपाल अब किसी भी प्रोजेक्ट के लिए लोन लेने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि देश का कर्ज पहले ही बहुत बढ़ चुका है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement