Advertisement

नेपाल: प्रचंड की रैली में टिफिन बम लगाने जा रहा था शख्स, 40 मीटर दूर था तभी हाथ में ही फट गया

भोजपुर जिले में पूर्व पीएम और माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल की चुनावी रैली में उस समय ब्लास्ट हो गया, जब एक शख्स बम लगाने की योजना बना रहा था, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है.

पुष्प कमल दहल प्रचंड की चुनावी रैली (फोटो- ट्विटर अकाउंट) पुष्प कमल दहल प्रचंड की चुनावी रैली (फोटो- ट्विटर अकाउंट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

नेपाल के भोजपुर में पूर्व प्रधानमंत्री और सीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड की चुनावी रैली में बम विस्फोट हो गया. कम तीव्रता के इस बम ब्लास्ट में में एक शख्स घायल हो गया. घह घटना पुष्प कमल दहल के रैली में पहुंचने से पहले हुई थी. 

भोजपुर जिले में पूर्व पीएम और माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल की चुनावी रैली में उस समय ब्लास्ट हो गया, जब एक शख्स बम लगाने की योजना बना रहा था, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. सीपीएन-माओवादी बिप्लव गुट से संबंधित शख्स टिफिन बॉक्स में बम ले जा रहा था और यह अचानक फट गया, जिससे उसे मामूली चोटें आईं.  

Advertisement

यह घटना भोजपुर जिले के पौवाडुंग ग्रामीण नगर पालिका में कार्यक्रम स्थल से लगभग 40 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस ने बताया, "भोजपुर जिले में एक चुनावी रैली के दौरान एक छोटा बम विस्फोट हुआ. जो व्यक्ति इसे ले जा रहा था वह घायल हो गया और जब वह इसे लगा पाता, उससे पहले दुर्घटनावश विस्फोट हो गया तो वह घायल हो गया. वह सीपीएन-माओवादी बिप्लव गुट का कैडर था." 

पुलिस ने कहा कि धमाका प्रचंड समेत शीर्ष नेताओं के चुनावी रैली में पहुंचने से पहले ही हुई. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने आगे की जांच के लिए उस शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. 

नेपाल में 20 नवंबर को होंगे आम चुनाव 

बता दें कि पड़ोसी देश नेपाल में 20 नवंबर को आम चुनाव होने जा रहे हैं. इनके सुचारू संचालन में भारत ने विभिन्न नेपाली संस्थानों को समर्थन के लिए नेपाली सरकार को 200 वाहन उपहार में दिए है. इनमें से 120 सुरक्षा बलों के लिए हैं जबकि 80 वाहन नेपाल चुनाव आयोग के लिए हैं. नेपाल में 20 नवंबर को संघीय संसद के साथ-साथ प्रांतीय विधानसभाओं के लिए भी चुनाव होने हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement