Advertisement

नेपाल के काठमांडू में बड़ा विमान हादसा टला, बाल-बाल बचे 66 यात्री

पड़ोसी मुल्क नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. दरअसल, राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट पर यति एयरलाइंस की विमान संख्या NYT-422 (9N-AMM) आज यानी शुक्रवार सुबह 11:05 बजे रनवे पर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. जहाज में सवार सभी 66 यात्री और तीन क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और सभी को निकाल लिया गया है.

नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा टल नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा टल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पड़ोसी मुल्क नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा टल गया. दरअसल, राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट पर यति एयरलाइंस की विमान संख्या NYT-422 (9N-AMM) आज यानी शुक्रवार सुबह 11:05 बजे रनवे पर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. जहाज में सवार सभी 66 यात्री और तीन क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और सभी को निकाल लिया गया है.

नेपाल में काठमांडू एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया. घटना उस समय हुई जब काठमांडू हवाई अड्डे पर यति एयरलाइंस की विमान संख्या NYT-422 (9N-AMM) सुबह 11:05 बजे रनवे पर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल गया. विमान में कुल 66 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे.

Advertisement

मिली रिपोर्ट के अनुसार विमान में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है. इस घटना के बाद से ही काठमांडू एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं पहले मार्च 2018 में यूएस-बांग्‍ला एयरलाइन बॉमबार्ड‍ियर (यूबीजी-211) लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 51 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement