Advertisement

नेपालः लापता विमान की खोज में बाधा बना खराब मौसम, अब तक 21 शव मिले

नेपाल में लापता तारा एयरलाइंस के विमान हादसे में अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 11 शवों को लेकर हेलीकॉप्टर घटनास्थल से निकल गया है. इससे पहले तलाशी अभियान को खराब मौसम के कारण रोका गया था. सेना की टुकड़ी और रेस्क्यू के लिए भेजे गए हेलिकॉप्टर्स को वापस बुला लिया गया है.

खराब मौसम के कारण रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर) खराब मौसम के कारण रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • वापस बुलाए गए रेस्क्यू में जुटे सैनिक, हेलिकॉप्टर
  • घने कोहरे, बारिश और बर्फबारी से रुका रेस्क्यू

पड़ोसी देश नेपाल से रविवार की सुबह एक विमान के लापता होने की खबर आई. सुबह करीब 10 बजे से लापता विमान की तलाश में पड़ोसी देश की सरकार ने सेना को लगा दिया. अब तक 21 शव बरामद किए गए हैं. इनमें से 11 शवों को लेकर हेलीकॉप्टर घटनास्थल से निकल गया है. इससे पहले तलाशी अभियान को खराब मौसम के कारण रोका गया था. सेना की टुकड़ी और रेस्क्यू के लिए भेजे गए हेलिकॉप्टर्स को वापस बुला लिया गया है. सुबह से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन शाम 6 बजे रोक दिया गया था

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अब तक पाए गए 21 शवों में से 11 शव लेकर हेलीकॉप्टर ने घटनास्थल से काठमांडू के लिए उड़ान भरी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तारा एयर विमान दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई है. वरिष्ठ एरोनॉटिकल इञ्जिनियर रतिशचन्द्रलाल सुमन की अगुवाई में 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है..

तारा एयर का विमान जिस जगह गिरने की आशंका जताई जा रही है, उस जगह सुबह से ही घना कोहरा है. तेज बारिश भी हो रही है जिससे राहत और बचाव का काम बाधित हो रहा है. शाम को बर्फबारी शुरू हो गई जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक देना पड़ा. अंधेरा, घने कोहरे, तेज बारिश और बर्फबारी के कारण रेस्क्यू में लगाए गए नेपाली सेना और निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर वापस बुला लिए गए. सेना के एक हेलीकॉप्टर को जोमसोम में और बांकी दो हेलिकॉप्टर को पोखरा एयरपोर्ट पर स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है.

Advertisement

वापस बुलानी पड़ी सेना

तारा एयर का विमान के जिस इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका है, उस इलाके में पैदल रवाना हुई सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी की टीम को भी वापस बुलाना पड़ा. नेपाल की सिविल एविएशन ऑथरिटी और नेपाली सेना की ओर से कहा गया है कि सुबह में मौसम अनुकूल होते ही लापता विमान की तलाश का काम फिर से शुरू किया जाएगा.

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने बताया कि रेस्क्यू के लिए गए सेना के हेलीकॉप्टर को विमान का मलबा मानाथली हिमाल के बेस में होने की आशंका थी. कुछ स्थानीय लोगों ने भी उसी क्षेत्र में विमान गिरने की आशंका जताई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी टीमें उसी ओर भेजी गई थीं लेकिन खराब मौसम की वजह से कोई भी टीम संभावित दुर्घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई.

इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर से मिली ये जानकारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ नेपाल के महानिदेशक प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि बेंगलुरू के इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर के माध्यम से ये जानकारी मिली है कि लापता विमान मानाथली हिमाल के करीब खाईबांग के आसपास ही है. विमान में लगे इमरजेन्सी लोकेटर ट्रांसमीटर को ट्रैक कर विमान के सही लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

पायलट के फोन पर बजती रही घंटी

तारा एयर के लापता विमान के पायलट का मोबाइल भी ट्रैक कर उस हिसाब से विमान को खोजने का प्रयास किया जाता रहा. तारा एयर के अधिकारियों ने बताया कि विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर घिमिरे के मोबाइल पर विमान के लापता होने के कई घंटे बाद भी घंटी बजती रही. मोबाइल का लोकेशन ट्रैस कर सेना की रेस्क्यू टीम को पैदल ही उस तरफ भेजा गया था.

रेस्क्यू में लगाए जाएंगे और सैनिक- DM

मुस्तांग जिले के जिलाधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह से और अधिक सैन्य बल को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया जाएगा. जिलाधिकारी के मुताबिक आज काठमांडू से सेना के 12 लोगों की टीम MI-17 हेलिकॉप्टर से भेजी गई थी. इस टीम को मुस्तांग के ही नोर्चांग गुंबा से सर्च ऑपरेशन के लिए पैदल भेजा गया था. उन्होंने कहा कि जोमसोम से सेना की एक टुकड़ी भी संभावित दुर्घटनास्थल की ओर भेजी गई थी. इस टुकड़ी में 62 जवान थे.

खराब मौसम बना रेस्क्यू में बाधक

नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के करीब 50 जवानों को कवांग की तरफ से भी रेस्क्यू के लिए पैदल भेजा गया था. घने कोहरे, तेज बारिश और शाम को बर्फबारी होने के बाद सेना और पुलिस बल की टीम को वापस बुला लिया गया है. गौरतलब है कि तारा एयर के विमान ने 29 मई की सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा एयरपोर्ट से जोमसोम के लिए उडान भरी थी. 10 बजकर 7 मिनट पर इस विमान का संपर्क एटीसी टूट गया. इस विमान में चार भारतीयों और तीन केबिन क्रू सदस्यों समेत कुल 22 लोग सवार थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement