Advertisement

नेपाल प्लेन क्रैश: फ्लाइट में सवार थे 5 भारतीय, सामने आई यात्रियों की लिस्ट

नेपाल प्लेन क्रैश हुए दर्दनाक विमान हादसे में 42 यात्रियों की मौत कंफर्म हो चुकी है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. हादसे का शिकार हुए विमान में 5 भारतीय भी सवार थे. प्लेन में कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे.

नेपाल प्लेन क्रैश नेपाल प्लेन क्रैश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

नेपाल में हुए दर्दनाक विमान हादसे में अब तक 42 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि क्रैश होने वाले विमान में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे. प्लेन में कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे. नेपाल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. ये विमान 72 सीटर था. पोखरा के समीप पहुंचते ही विमान क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

एजेंसी के मुताबिक प्लेन में 5 भारतीय, 53 नेपाली, 4 रूसी, 2 साउथ कोरिया, 1 आयरलैंड, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांस का नागरिक सवार था. नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि विमान हादसा मौसम नहीं, बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. फ्लाइट में सवार भारतीयों के नाम अभिषेक कुशवाहा, बिशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल और संजय जायसवाल है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि विमान के पायलट ने एटीसी से लैंडिंग के लिए परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी की ओर से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था. सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं, इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना हुई, ये बात नहीं कही जा सकती.

Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीधे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचे. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री त्रिभुवन एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पहुंचकर ताजा हालात पर नजर रखे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement