Advertisement

नेपाल प्लेन क्रैश में इस एयर होस्टेस ने भी गंवाई जान, परिवार से कहकर निकली थीं- संक्रांति संग मनाएंगे

नेपाल प्लेन क्रैश में एयर होस्टेस ओशिन आले मागर की भी मौत हो गई है. ओशिन के पिता मोहन आले मागर ने बताया कि उन्होंने उसे सुबह-सुबह जाने से पहले कहा था कि वह त्योहार के समय काम पर न जाए. पिता के कहने पर ओशिन ने कहा था कि वह दो उड़ाने पूरी करने के बाद घर आ जाएगी और अपने परिवार के साथ ही त्योहार मनाएगी.

ओशिन आले मागर (File Photo) ओशिन आले मागर (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

नेपाल में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश में फ्लाइट अटेंडेंट (एयर होस्टेस) ओशिन आले मागर (24) की भी मौत हो गई. ओशिन अपने परिवार से वादा करके निकली थीं कि संक्रांति अपनों के बीच मनाएंगी. एक तरफ ओशिन का परिवार अपनी बेटी के साथ संक्रांति मनाने की तैयारियां कर रहा था तो वहीं दूसरी तरफ उनकी फ्लाइट क्रैश होने की खबर घर पहुंच गई.

Advertisement

भारतीय सेना के रिटायर्ड ओशिन के पिता मोहन आले मागर ने बताया कि उन्होंने उसे सुबह-सुबह जाने से पहले कहा था कि वह त्योहार के समय काम पर न जाए. पिता के कहने पर ओशिन ने कहा था कि वह दो उड़ाने पूरी करने के बाद घर आ जाएगी और अपने परिवार के साथ ही त्योहार मनाएगी.

ओशिन मूल रूप से नेपाल के चितवन जिले के माडी की रहने वाली थीं. लेकिन नौकरी के चलते वह फिलहाल काठमांडू में रहती थीं. पिछले 2 साल से वह यति एयरलाइंस के साथ जुड़ी हुई थीं. ओशिन ने 6 महीने पहले अपने माता-पिता से भी काठमांडू में साथ रहने के लिए कहा था. 

एयर होस्टेस ओशिन ने नेपाल के गैंडाकोट में ऑक्सफोर्ड कॉलेज के अलावा भारत में भी पढ़ाई की थी. उन्होंने सहारा एयर होस्टेस अकादमी से एयर होस्टेस की पढ़ाई की थी. ओशिन की दो साल पहले पोखरा में शादी हुई थी और उनके पति फिलहाल यूके में हैं. ओशिन की दो बहनें और एक भाई है. वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं. उसका भाई अभी सिर्फ 4 साल का है. ओशिन अपने भाई और बहनों को बेहतर शिक्षा के लिए काठमांडू ले आई थी. हादसे की खबर मिलने के बाद ओशिन के पिता मोहन और मां सबनाम आले मागर बेटी के शव की शिनाख्त के लिए पोखरा पहुंचे हैं.

Advertisement

Tiktok स्टार थीं ओशिन

एयर होस्टेस ओशिन आले मागर Tiktok पर काफी लोकप्रिय थीं. प्लेन क्रैश के बाद उनका एक वीडियो सामने आया. वीडियो उन्होंने प्लेन के अंदर बनाया था. इसमें वह प्लेन के अंदर हंसती-मुस्कुराती वीडियो बनाती दिख रही थीं.

ऐसे क्रैश हुआ विमान

यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि 11 बजकर 10 मिनट पर लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement