Advertisement

'लगा सब कुछ खत्म हो जाएगा...', प्लेन क्रैश होता देख सिहर उठे चश्मदीद, आखिरी मोमेंट में क्या-क्या हुआ था?

येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

नेपाल विमान क्रैश में 68 की मौत नेपाल विमान क्रैश में 68 की मौत
aajtak.in
  • पोखरा,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

नेपाल में सोमवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. नेपाल में एक दिन पहले ही पोखरा में लैंडिंग से कुछ क्षण पहले एक प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में 68 लोगों की जान चली गई. विमान में 72 लोग सवार थे. बाकी चार लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. करीब 1000 फीट गहरी खाई में तलाश जारी है. 

Advertisement

जिन चार लोगों की तलाश की जा रही है, उनके बचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. कास्की मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर केसी ने कहा, 'हम चमत्कार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन किसी के जिंदा मिलने की उम्मीद न के बराबर है.' रेस्क्यू में जुटी सुरक्षा एजेंसियों ने प्लेन का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. इसकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसे की क्या वजह थी?

कब और कैसे क्रैश हुआ विमान?

येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के पास ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ.

Advertisement

प्लेन क्रैश के कई वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें देखा जा सकता है कि विमान लैंड करने से पहले अचानक से बाईं ओर झुक जाता है. इसके बाद विमान सेती नदी की खाई में गिर जाता है. 

'लगा की सब कुछ खत्म हो जाएगा'

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, एक चश्मदीद, जिसने अपनी बालकनी से विमान क्रैश होने की घटना मोबाइल में रिकॉर्ड की, उन्होंने बताया कि उन्होंने विमान को उड़ता देखा, विमान अचानक से बाईं ओर मुड़ गया. चश्मदीद दिवास बोहोरा ने बताया, मैंने सोचा कि आज इसके क्रैश होने के बाद यहां सब कुछ खत्म हो जाएगा, मैं भी मर जाऊंगा. उन्होंने बताया कि विमान उनसे थोड़ी दूर पर क्रैश हो गया. इसके दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, लाल लपटें उठीं और जमीन भूकंप की तरह हिल गई. वे ये सब देखकर डर गए.

वहीं, विमान हादसे के दूसरे चश्मदीद गौरव गुरुंग ने बताया कि उन्होंने विमान को हवा में तेजी से घूमते हुए अपने छत से देखा. विमान उनकी बाईं ओर गिरा और एक गहरी खाई में क्रैश हो गया. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, विमान क्रैश होने से पहले सुबह 10:50 बजे सेटी गॉर्ज के पास एयरपोर्ट से आखिरी बार संपर्क किया था.

एयरपोर्ट से 1.6 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ विमान

Advertisement

नेपाल की Yeti एयरलाइंस द्वारा ट्विन इंजन के ATR 72 एयरक्राफ्ट को संचालित किया जा रहा था. विमान ने काठमांडू से 200 किलोमीटर पश्चिम में पोखरा के लिए 27 मिनट की उड़ान भरी थी. प्लेन में 68 यात्री थे, इनमें 15 विदेशी नागरिक थे. विदेशी नागरिकों में 5 भारतीय, चार रूसी, दो दक्षिण कोरिया और एक-एक आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अर्जेंटीना का था. प्लेन क्रैश के बाद सोशल मीडिया पर हादसे की तस्वीरें छा गईं. प्लेन पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगभग 1.6 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ. क्रैश के बाद विमान के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए. 
 
चाहकर भी मदद नहीं कर सके लोग

स्थानीय निवासी विष्णु तिवारी ने बताया कि वे लोगों की मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन कोहरे और विमान के टुकड़ों में लगी आग के चलते रेस्क्यू अभियान ठीक से नहीं चल सका. तिवारी ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी मलबे के पास नहीं जा सका. उन्होंने कहा, मैंने एक व्यक्ति को मदद के लिए चिल्लाते देखा, लेकिन आग इतनी तेज थी, कि हम लोग उसकी मदद नहीं कर सके. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement