Advertisement

Nepal plane crash Live: अब तक 68 शव मिले, 26 की हुई पहचान, 4 यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू

यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. चार यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू हो गया है.

नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 68 यात्रियों की मौत नेपाल प्लेन क्रैश में अब तक 68 यात्रियों की मौत
सुजीत झा
  • पोखरा,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

नेपाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के पोखरा में यति एयरलाइंस का ATR-72 विमान क्रैश हो गया. विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. प्लेन में 72 यात्री और क्रू मेंबर्स मौजूद थे. बाकी यात्रियों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि अब तक 26 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है. सुबह 9 बजे से यात्रियों का पोस्टमार्टम शुरू हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. भारतीय समेत अन्य विदेशी नागरिकों के शवों को राजधानी काठमांडू लाया जाएगा. भारतीय शवों को लेने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी पोखरा पहुंच पहुंच गए हैं. पहचान होने के बाद भारतीय नागरिकों के शवों को यूपी के गाजीपुर भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. जिन शवों की पहचान नहीं हुई है, उन्हें काठमांडू लाया जाएगा, वहां डीएनए परीक्षण किया जाएगा. 

Advertisement

लैंडिंग से 10 सेकंड पहले हुआ हादसा

यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ.

हादसे की वजह साफ नहीं

माना जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही क्रैश की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी. नेपाल में पिछले कुछ सालों में बड़े विमान हादसे हुए हैं. यहां रविवार को यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. सोशल मीडिया पर विमान क्रैश से थोड़े समय पहले का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि आकाश साफ था और मौसम भी खराब नहीं था. 

Advertisement

विमान क्रैश की जांच कर रही टीम के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी को बताया कि वीडियो क्लिप के अनुसार विमान का ऊपरी हिस्सा थोड़ा ऊपर उठा और फिर उसके पंख बाईं ओर झुक गए. ये एक एंगल हो सकता है. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही विमान क्रैश की असली वजह सामने आएगी. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि गलत संचालन, विमान प्रणाली की खराबी या पायलट की थकान की वजह हो सकता है.   
 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement