Advertisement

Nepal Plane Crash: 13 साल में तारा एयर का तीसरा विमान हादसा, जानें नेपाल में कब-कब हुए प्लेन क्रैश?

Nepal Plane Crash: नेपाल में तारा एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया. इसमें 22 यात्री सवार थे. सभी के मारे जाने की आशंका है. 13 साल में तारा एयरलाइंस का ये तीसरा विमान हादसा था.

तारा एयर का 9N-AET विमान रविवार को क्रैश हो गया था. (फाइल फोटो) तारा एयर का 9N-AET विमान रविवार को क्रैश हो गया था. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 2016 और 2010 में भी क्रैश हो चुका है विमान
  • 16 साल में विमान हादसे में कइयों की मौत हुई

Nepal Plane Crash: नेपाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां रविवार को तारा एयरलाइंस का 9N-AET क्रैश हो गया. इस विमान में 4 भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका है. अब तक कई शव बरामद भी हो चुके हैं. 

इस विमान ने सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी. इसे मुस्तांग के जोमसोम हवाई अड्डे पर उतरना था. उड़ान के 15 मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया. दिनभर तलाशी के बाद इसका मलबा मुस्तांग जिले के खाईबांग के आसपास मिला. 

Advertisement

तारा एयर (Tara Air) नेपाल की निजी विमान कंपनी है. 13 साल में ये इस कंपनी का ये तीसरा ऐसा विमान हादसा था, जिसमें कई लोगों की जान गई है. इससे पहले 2016 और 2013 में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-- नेपाल प्लेन हादसा: सिर्फ 25 मिनट की थी उड़ान, 10 मिनट पहले ही छूट गई मंजिल... जानें कब-क्या हुआ

कब-कब हुए विमान हादसे?

- फरवरी 2016: पोखरा से जोमसोम जा रहा विमान क्रैश हो गया. इसमें 23 यात्री सवार थे. सभी की मौत हो गई थी. बाद में जांच में सामने आया कि खराब मौसम के बावजूद क्रू ने विमान को बादलों के अंदर ले जाने का फैसला लिया, जिस कारण हादसा हो गया. 

- मई 2010: टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही केबिन क्रू का दरवाजा खुल गया. इससे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, लेकिन ये क्रैश हो गया. इससे विमान में सवार सभी 22 यात्री मारे गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Nepal Plane Crash: हादसे से पहले पायलट ने की थी ATC से आखिरी बातचीत, पूछा था मौसम का हाल

16 साल में नेपाल में कब-कब हुए हादसे?

- अप्रैल 2019: सुलोखुंबु जिले के लुकला एअरपोर्ट पर एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

- फरवरी 2019: टेपलजंग में पथीभरन के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में केंद्रीय मंत्री रबिंद्र अधिकारी की भी मौत हो गई थी.

- सितंबर 2018: गोरखा से काठमांडू जा रहा हेलिकॉप्टर जंगल में क्रैश हो गया. इस हादसे में एक जापानी नागरिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई.

- मार्च 2018: बांग्लादेश से नेपाल आ रहा एक यात्री विमान त्रिभुवन इंटरनेशन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. हादसे में 51 यात्रियों की मौत हो गई थी.

- फरवरी 2016: पोखरा से जोमसोम जा रहा तारा एयर का विमान क्रैश हो गया. इसमें सवार सभी 23 यात्रियों की मौत हो गई.

- मई 2015: भूकंप के बाद राहत और बचाव के काम में लगे अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इसमें 6 अमेरिकी सैनिक, नेपाल के दो आर्मी अफसर और 5 आम नागरिकों की मौत हो गई.

- जून 2015: सिंधुपाल चौक पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

- मार्च 2015: धुंध के चलते त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तुर्की एयरलाइंस का विमान फिसल गया. इस हादसे में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया था.

- फरवरी 2014: पोखरा से जुमला जा रही नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट अर्घखांची में क्रैश हो गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.

- सितंबर 2012: काठमांडू से लुकला जा रहा सीता एयर का विमान त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इसमें सवार सभी 19 लोगों की मौत हो गई.

- मई 2012: पोखरा से जोमसोम जा रहा अग्नि एयर का विमान जोमसोम एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. इसमें भारतीय श्रद्धालु सवार थे. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी.

- सितंबर 2011: काठमांडू के कोटडांडा में बुद्धा एयर का विमान क्रैश हो गया. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में भारतीय और नेपाली नागरिक समेत विदेशी नागरिक थे.

- दिसंबर 2010: लमिडांडा से काठमांडू जा रहा एक विमान ओखालधूंगा में क्रैश हो गया. हादसे में 19 यात्री और तीन क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी.

- अगस्त 2010: काठमांडू से लुकला जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

- अक्टूबर 2008: लुकला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान फिसल गया. इससे 18 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

- सितंबर 2006: संखुवसाभा में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में 24 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तब के राज्य मंत्री गोपाल राय की भी मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement