Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बाइडेन ने ऐसा क्यों किया? देउबा ने अमेरिका का दौरा किया रद्द

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का जुलाई का अमेरिका दौरा रद्द हो गया है. कई महीनों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी मुलाकात के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं होने पर अब उनका अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया गया है.

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (photo: reuters) नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (photo: reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • नेपाल के प्रधानमंत्री का अमेरिकी दौरा रद्द
  • अमेरिकी राष्ट्रपति से नहीं मिल पाने के बाद लिया गया फैसला

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जुलाई के तीसरे हफ्ते के लिए निर्धारित अपनी अमेरिकी यात्रा को रद्द कर दिया है. दरअसल, कई महीनों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी मुलाकात के प्रयास किए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं होने पर अब उनका अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया गया है.

नेपाल मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक नहीं हो सकी. 

Advertisement

सूत्रों ने नेपाल मिनट को बताया, बाइडेन ऑफिस की ओर से नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक तय नहीं होने पर नेपाल सरकार ने प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे की योजना को फिलहाल रद्द कर दिया है.

प्रधानमंत्री देउबा जुलाई में अमेरिकी दौरे की योजना बना रहे थे लेकिन ताजा घटनाक्रमों की वजह से उनके अमेरिकी दौरे को रद्द कर दिया गया. 

बता दें कि नेपाल में इस साल नवंबर में आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री देउबा अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलकर कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करना चाहते थे.

अमेरिका क्यों है नेपाल से नाराज?

बाइडेन सरकार के इस कदम को नेपाल के लिए एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, नेपाल ने अमेरिका के नेशनल स्टेट गार्ड्स और नेपाली सेना के बीच सुरक्षा सहयोग कार्यक्रम यूएस स्टेट पार्टनरशिप प्रोग्राम (एसपीपी) में शामिल होने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement

इस मामले पर अमेरिका ने हाल ही में स्पष्टीकरण दिया था कि नेपाल ने खुद इस प्रोग्राम से जुड़ने की इच्छा जताई थी.

नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने व्हाइट हाउस को मंगलवार शाम भेजे गए सात पेजों के विस्तृत पत्र में संकेत दिए कि अमेरिका के प्रस्तावित कार्यक्रम एसपीपी में शामिल नहीं होने के लेकर देउबा सरकार पर चीन की ओर से भारी दबाव है.

जून में एसएसपी का मसौदा प्रेस में लीक होने के बाद नेपाल के विदेश मंत्री और नेपाली सेना के प्रमुख सहित नेपाल के शीर्ष अधिकारियों ने हाउस समिति की एक बैठक में बताया था कि नेपाल एसएसपी में शामिल नहीं होगा और इस मामले को अब और खींचने की जरूरत नहीं है.

इस हंगामे के बीच मंत्रिपरिषद ने भी इसी तर्ज पर कहा था कि नेपाल एसपीपी का हिस्सा नहीं होगा.  हालांकि, सरकार ने अभी तक इस फैसले के बारे में लिखित रूप में अमेरिका को सूचित नहीं किया है.

इस बीच सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री देउबा ने विदेश मंत्री को निर्देश दिए हैं कि नवंबर में होने जा रहे आम चुनावों तक इस प्रक्रिया को अभी स्थगित रखा जाए. 

सूत्रों को कहना है कि उन्होंने व्हाइट हाउस को लिखे अपने पत्र में कहा है कि आम चुनावों के बाद नेपाली कांग्रेस सरकार के सत्ता में लौटने तक एसपीपी में शामिल नहीं होने की बात कही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement