Advertisement

जिनपिंग से मुलाकात, BRI पर बात... चीन यात्रा पर नेपाली पीएम ओली, कई खास मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री ओली को चीन के प्रति एक मजबूत समर्थनकर्ता माना जाता है. उनकी सरकार नेपाल और चीन के बीच अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे भारत से नेपाल की निर्भरता कम हो सके. यह यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री से निमंत्रण न मिलने के बाद हो रही है, जबकि नेपाल की विदेश मंत्री अर्जु राणा देवबाह ने पहले भारत का दौरा किया था और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी.

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 2 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चीन का दौरा करेंगे. इस यात्रा के दौरान, दोनों देशों के बीच बीआरआई (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) परियोजनाओं को फिर से शुरू करने पर चर्चा की संभावना है. सात साल पहले इन परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन अब तक इनमें से कोई भी परियोजना पूरी नहीं हो पाई है.

Advertisement

ओली की चीन यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली चियांग के साथ बातचीत की जाएगी. नेपाल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने पहले भी चीन का दौरा किया है और चीन-नेपाल रिश्तों को बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. माओ ने बताया, "ओली और चीन के नेताओं के बीच पारंपरिक मित्रता को और मजबूत करने, बीआरआई परियोजनाओं को फिर से शुरू करने और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी."

प्रधानमंत्री ओली को चीन के प्रति एक मजबूत समर्थनकर्ता माना जाता है. उनकी सरकार नेपाल और चीन के बीच अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिश कर रही है, जिससे भारत से नेपाल की निर्भरता कम हो सके. यह यात्रा भारतीय प्रधानमंत्री से निमंत्रण न मिलने के बाद हो रही है, जबकि नेपाल की विदेश मंत्री अर्जु राणा देवबाह ने पहले भारत का दौरा किया था और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की थी.

Advertisement

ओली की यात्रा का मुख्य उद्देश्य 2017 में चीन और नेपाल के बीच हस्ताक्षरित बीआरआई परियोजनाओं को फिर से शुरू करना है. नेपाल बीआरआई के लिए दक्षिण एशिया में पहला हस्ताक्षरकर्ता बना था, लेकिन अब तक कोई भी परियोजना शुरू नहीं हो पाई है. बीआरआई एक बड़ा कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट है, जो चीन को दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य एशिया, रूस और यूरोप से जोड़ने का उद्देश्य रखता है. अब दोनों देश बीआरआई के तहत नई परियोजनाओं के लिए एक और समझौता करने की तैयारी में हैं.

सम्भावित परियोजनाओं में कोशी कॉरिडोर की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं, जो नेपाल को तिब्बत के शिगाट्से से जोड़ने का उद्देश्य रखती हैं. इसके अलावा, एक रेलवे परियोजना पर भी चर्चा हो सकती है, जो दोनों देशों को जोड़ने का काम करेगी.

प्रधानमंत्री ओली ने यात्रा से पहले कहा कि वह चीन से कोई ऋण नहीं लेंगे, क्योंकि नेपाल को ऋण के बोझ से बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि काठमांडू अनुदान की तलाश करेगा, ताकि बीआरआई परियोजनाओं को बिना ऋण के पूरा किया जा सके.

नेपाली विदेश मंत्री अर्जु राणा देवबाह ने पिछले सप्ताह चीन का दौरा किया था और चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की थी. उन्होंने चीन से कहा था कि नेपाल अब किसी भी परियोजना के लिए ऋण लेने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि देश का कर्ज पहले ही बहुत बढ़ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement