Advertisement

अगले महीने भारत आ सकते हैं नेपाल के PM 'प्रचंड', इन मुद्दों पर भारतीय नेताओं से करेंगे मुलाकात

68 वर्षीय प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में उनकी भारत यात्रा उनकी लिस्ट में है. विधानसभा में विश्वास हासिल होने के बाद इस यात्रा की तारीखों के ऐलान की संभावना है. एक सूत्र ने बताया, "प्रधानमंत्री द्वारा विश्वास मत हासिल करने और अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद यह दौरा किया जाएगा."

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
aajtak.in
  • काठमांडु,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अगले महीने भारत के दौरे पर आ सकते हैं. गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी. हालांकि अभी तक इस यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बताया जा रहा है कि उनके इस दौरे में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और व्यापार, ऊर्जा, कृषि, संस्कृति और वायु सेवा जैसे मुद्दे शामिल रहेंगे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक 68 वर्षीय प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में उनकी भारत यात्रा उनकी लिस्ट में है. विधानसभा में विश्वास हासिल होने के बाद इस यात्रा की तारीखों के ऐलान की संभावना है. एक सूत्र ने बताया, "प्रधानमंत्री द्वारा विश्वास मत हासिल करने और अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद यह दौरा किया जाएगा."

इससे पहले प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि पद संभालने के बाद वह अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आएंगे. प्रधानमंत्री 20 मार्च को संसद से विश्वास मत कराए जाने की मांग कर रहे हैं. काठमांडू पोस्ट अखबार ने बताया, "विदेश मंत्रालय ने यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है."

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से अखबार ने बताया कि मंत्रालय ने इस उद्देश्य के लिए जमीनी कार्य शुरू कर दिया है और एजेंडा तैयार करने के लिए मंत्रालयों के साथ बैठकें की जा रही हैं. मध्य अप्रैल में प्रधानमंत्री का ये आधिकारिक दौरा संभावित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement