Advertisement

नेपाल के PM सितंबर में जाएंगे चीन, पद संभालने के बाद होगी दूसरी विदेश यात्रा

चीन नेपाल में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सक्रिय रूप से निवेश कर रहा है. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कांतिपुर टेलीविजन से बात करते हुए कहा कि उनकी चीन यात्रा की तारीख तय हो गई है लेकिन उन्होंने इसका खुलासा करने से परहेज किया.

नेपाल के PM पुष्प कमल दहल: फाइल फोटो नेपाल के PM पुष्प कमल दहल: फाइल फोटो
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल "प्रचंड" सितंबर में बीजिंग की आधिकारिक यात्रा की योजना बना रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में पद संभालने के बाद प्रचंड की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी. इससे पहले उन्होंने तीसरी बार पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के रूप में भारत का दौरा किया.

सऊद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि प्रचंड सितंबर में चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगे. सऊद ने पूरी जानकारी दिए बिना कहा कि प्रधानमंत्री की उत्तरी पड़ोसी यात्रा की तैयारियां चल रही हैं और सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यहां का विदेश मंत्रालय फिलहाल प्रधानमंत्री की यात्रा की तारीख और कार्यक्रम तय करने में लगा हुआ है.

Advertisement

चीन नेपाल में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सक्रिय रूप से निवेश कर रहा है. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कांतिपुर टेलीविजन से बात करते हुए कहा कि उनकी चीन यात्रा की तारीख तय हो गई है लेकिन उन्होंने इसका खुलासा करने से परहेज किया.

उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा बहुत सफल रही. प्रचंड ने कहा, मेरी राय में यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही, और मुझे विश्वास है कि मेरी प्रस्तावित चीन यात्रा भी सफल होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन के बाद, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के साथ अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका का भी दौरा करेंगे.

प्रचंड ने कहा कि मैं नेपाल के राष्ट्रीय हित को बढ़ावा देने और देश के आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए सभी मित्र देशों से समर्थन जुटाने का प्रयास करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement