Advertisement

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 8 सितंबर से बुलाया संसद का नया सत्र

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 8 सितंबर से संसद का नया सत्र बुलाया है. यह जानकारी उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस के जरिए दी गई. शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति भंडारी से 8 सितंबर को शाम 4 बजे संसद का अगला सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है.

नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी नेपाल की राष्ट्रपति भंडारी
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 05 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST
  • 8 सितंबर से संसद का नया सत्र बुलाया
  • नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने बुलाया सत्र

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 8 सितंबर से संसद का नया सत्र बुलाया है. यह जानकारी उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए नोटिस के जरिए दी गई. शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति भंडारी से 8 सितंबर को शाम 4 बजे संसद का अगला सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है.

कैबिनेट का निर्णय प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, अग्नि सपकोटा, सीपीएन (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल और सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल के बीच शनिवार को संसद सत्र बुलाने के लिए चर्चा के बाद किया गया है.

Advertisement

काठमांडू पोस्ट ने ऊर्जा मंत्री पम्फा भुसाल के हवाले से कहा, "आज की कैबिनेट ने राष्ट्रपति को सिफारिश करने का फैसला किया है कि संघीय संसद के दोनों सदनों को 8 सितंबर को शाम 4 बजे बुलाया जाए." पिछला सत्र 17 अगस्त के लिए स्थगित किया गया था. इसके बाद देउबा सरकार ने राजनीतिक दल अधिनियम में संशोधन करने, पार्टी विभाजन को आसान बनाने और नए दलों के पंजीकरण के लिए एक अध्यादेश पेश किया था.

अध्यादेश की सहायता से माधव कुमार नेपाल समूह सीपीएन-यूएमएल से अलग हो गया था और महंत ठाकुर गुट जनता समाजवादी पार्टी से अलग हो गया था. माधव नेपाल ने सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) रजिस्टर्ड किया है जबकि ठाकुर ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी पंजीकृत की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement