Advertisement

'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज 19 साल बाद आएगा जेल से बाहर, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट का आदेश

नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है. वो 19 साल से नेपाल की जेल में बंद है. साल 2003 में उसकी गिरफ्तारी हुई थी और तभी से वह जेल में बंद है. नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने रिहाई के 15 दिनों के अंदर उसके निर्वासन (डिपोर्टेशन) का भी आदेश दिया है.

शोभराज चार्ल्स (फाइल फोटो) शोभराज चार्ल्स (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • काठमांडु,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने शोभराज को रिहा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता बिमल पौडेल ने बताया कि शोभराज द्वारा जेल से रिहा होने के लिए याचिका दायर की गई थी, चूंकि वह निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक जेल में बंद था, तो उसी आधार पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

चार्ल्स शोभराज पर दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या करने के आरोप लगा था. इसी आरोप में वह 2003 से नेपाल की जेल में बंद है. नेपाल की सर्वोच्च अदालत ने रिहाई के 15 दिनों के अंदर उसके निर्वासन (डिपोर्टेशन) का भी आदेश दिया है.

70 के दशक का मशहूर अपराधी

70 के दशक में चार्ल्स पर भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान में 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के आरोप लगे. चार्ल्स को हिप्पियों से सख्त नफरत थी और वे अपने लुक्स और पर्सनेलिटी के चलते काफी सुर्खियों में रहा. बताया जाता है कि 70 के दशक में चार्ल्स ने साउथ-ईस्ट एश‍िया में 12 पर्यटकों को मौत के घाट उतारा था. इनकी मौत पानी में डूबने से, गला घोंटकर, चाकू से या जिंदा जलाने की वजह से हुई थी.

वियतनाम मूल का है चार्ल्स शोभराज

Advertisement

व‍ियतनाम मूल के चार्ल्स शोभराज का जन्म 1944 में वियतनाम के Ho Chi Minh शहर में हुआ था. उसकी मां वियतनाम की और प‍िता भारतीय मूल के थे. चार्ल्स का असली नाम Hatchand Bhaonani Gurumukh Charles Sobhraj है. लेकिन अब वह बिकिनी किलर और सीर‍ियल किलर के नाम से मशहूर हैं. चार्ल्स की जिंदगी के कुछ साल एश‍िया और फ्रांस में गुजरे. माता-प‍िता के तलाक के बाद उसकी मां ने फ्रेंच लेफ्ट‍िनेंट के साथ मिलकर चार्ल्स की परवर‍िश की.

कई भाषाओं का जानकार है चार्ल्स
 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोभराज कई भाषाओं में पारंगत था, भेष बदलने में महारथी था और अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते महिलाओं के साथ आसानी से दोस्ती कर लेता था. वो इन महिलाओं से दोस्ती करने के बाद उन्हें ड्रग्स देकर मार दिया करता था. माना जाता है कि उसने अपना सबसे पहला शिकार एक अमेरिकन महिला टेरेसा नोलटन को बनाया था.

(अजय कुमार के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement