Advertisement

नेपाल में क्रैश हुआ जिस कंपनी का विमान, उसके मालिक की भी हवाई दुर्घटना में गई थी जान

नेपाल में हुए प्लेन क्रैश के बाद नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. अब ये जानकारी भी मिली है कि नेपाल की जिस यति एयरलाइंस का प्लेन हादसे का शिकार हुआ है, उसके मालिक की मौत भी एक हवाई दुर्घटना में ही हुई थी. यह दुर्घटना करीब 4 साल पहले हुई थी.

नेपाल में हुए प्लेन क्रैश की तस्वीर, इनसेट में यति एयरलाइंस के मालिक. नेपाल में हुए प्लेन क्रैश की तस्वीर, इनसेट में यति एयरलाइंस के मालिक.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

नेपाल में क्रैश हुई फ्लाइट में किसी भी शख्स की जान नहीं बचाई जा सकी. यति एयरलाइंस के उस प्लेन में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे. नेपाल में इस हादसे के बाद हवाई सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं. खास कर यति एयरलाइंस और इसकी एक अन्य संस्था तारा एयर के जर्जर विमानों और इसकी उड़ानों को लेकर भी कंपनी को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है.

Advertisement

इन सब सवालों के बीच एक बात और सामने आई है. खुद यति एयरलाइंस के मालिक की मौत भी ऐसे ही एक हवाई हादसे में हुई थी. हादसा फरवरी 2019 को हुआ था. एक सुबह नेपाल के तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री रवीन्द्र अधिकारी अपने मंत्रालय के कुछ अधिकारियों के साथ एक एयरपोर्ट में संचालन की संभावना के अध्ययन को लेकर तेरहथुम जिले की तरफ रवाना हुए थे.

जिस एयर डाइनेष्टी के हेलीकॉप्टर पर मंत्री और मंत्रालय के अधिकारी सवार थे, उसमें नेपाल की एयरलाइंस इंडस्ट्री में बड़ी पहचान रखने वाले आंगछिरिंग शेर्पा भी मौजूद थे. शेर्पा यति एयरलाइंस, तारा एयरलाइंस और हिमालयन एयरलाइंस के मालिक थे. ये सभी तेरहथुम जिले के चुहान डांडा एयरपोर्ट को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर निरीक्षण करने गए थे.

9N AMI कॉलसाइन वाले इस हेलीकॉप्टर में सुबह 8 बजे काठमांडू से 6 यात्री और एक पायलट ने उड़ान भरी थी. इसके बाद सभी नेपाल के प्रसिद्ध पाथीभरा मन्दिर में दर्शन करने गए थे. यहां से वापसी में एयर डाइनेष्टी का यह हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी यात्रियों और पायलट की मौत हो गई थी. पांच सीट वाले इस विमान में 6 यात्रियों के सवार होने के बाद हवाई सुरक्षा के नियमों की अनदेखी किए जाने पर भी सवाल खड़े किए गए थे.

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्री, उनके पीएसओ, सिविल एविएशन अथॉरिटी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल, मंत्रालय के एक डायरेक्टर और एक उपसचिव के अलावा आंगछिरिंग शेर्पा की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. शेर्पा यति एयरलाइंस और तारा एयरलाइंस के अलावा नेपाल की एकमात्र निजी अन्तरराष्ट्रीय विमान कंपनी हिमालयन एयरलाइंस के मालिक थे.

4 क्रू मेंबर्स के साथ 68 यात्रियों की मौत

बता दें, नेपाल विमान हादसे में 4 क्रू मेंबर्स के साथ 68 यात्रियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ. हालांकि, पूरी जांच के बाद ही क्रैश की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी. उल्लेखनीय है कि, नेपाल में पिछले कुछ सालों में बड़े विमान हादसे हुए हैं. यहां रविवार को यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. सोशल मीडिया पर विमान क्रैश से थोड़े समय पहले का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि आकाश साफ था और मौसम भी खराब नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement