Advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल को संसद में मिला प्रचंड बहुमत, 274 सांसदों में से 272 सांसदों का समर्थन

नेपाल में चुनावी परिणाम आने के बाद नाटकीय राजनीतिक उठापटक के बीच पुष्प कमल दहल ने मंगलवार को संसद में विश्वास का मत हासिल कर लिया है. 275 प्रतिनिधि सभा वाले हाउस में पुष्प कमल दहल के पक्ष में 272 सांसदों का समर्थन मिला. सिर्फ दो सांसदों ने विपक्ष में मतदान किया. वहीं एक सांसद निलंबित होने के कारण मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके.

नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (फोटो-एएफपी) नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (फोटो-एएफपी)
सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

नेपाल में नाटकीय रूप से राजनीतिक समीकरण बदलने के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने मंगलवार को संसद में विश्वास का मत हासिल कर लिया. नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (यूएमएल) के समर्थन से प्रधानमंत्री बने पुष्प कमल ने मंगलवार को विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के समर्थन करने से भारी बहुमत हासिल किया है.

नेपाली कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन तोड़ कर पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली के समर्थन से सरकार बनाने के बाद दहल ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष तथा निवर्तमान प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा से मुलाकात की थी. विश्वास मत से पूर्व संध्या पर मुलाकात के दौरान दहल ने देउबा से विश्वास मत देने का आग्रह किया था. नेपाली कांग्रेस ने आज सदन में मतदान से पहले ही पुष्प कमल दहल के पक्ष में समर्थन करने की घोषणा कर दी थी.

Advertisement

नेपाली कांग्रेस के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए घटक दल के प्रमख नेता केपी ओली ने संसद में कहा कि संसद विपक्ष विहीन हो गया है. कांग्रेस की ओर से सरकार के पक्ष में मतदान करने के फैसले का स्वागत करते हुए ओली ने देउबा को धन्यवाद दिया. हालांकि, ओली ने कहा कि अगर इसके पीछे कांग्रेस की कोई दूसरी रणनीति है तो यह एक गंभीर विषय है. 

विश्वास मत के दौरान देउबा, ओली और पुष्प कमल दहल के बीच संसद विघटन को लेकर एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए भी देखा गया. लेकिन 275 प्रतिनिधि सभा वाले हाउस में पुष्प कमल दहल के पक्ष में 272 सांसदों का समर्थन मिला. सिर्फ दो सांसदों ने विपक्ष में मतदान किया. वहीं एक सांसद निलंबित होने के कारण मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं ले सके. 

Advertisement

नेपाल के प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की पार्टी के पास सिर्फ 38 सांसद ही हैं. लेकिन नेपाल की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के 89 सांसद, नेकपा एमाले के 78 सांसद, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20 सांसद, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के 14 सांसद, जनता समाजवादी पार्टी के 12 सांसद, जनमत पार्टी के 6 सांसद, लोकतांत्रिक समाजवाद पार्टी के 4 सांसद, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 4 सांसद के अलावा तीन निर्दलीय सांसदों ने भी दहल के पक्ष में मतदान किए.

विरोध में मतदान करने वाले नेपाल मजदूर किसान पार्टी  तथा राष्ट्रीय जनमोर्चा के 1 - 1 सांसद शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement