Advertisement

पैगंबर मोहम्मदः डच सांसद बोले- भारत को मुस्लिम देशों के सामने झुकने की जरूरत नहीं

बीजेपी के नेताओं के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान ने अरब और इस्लामिक देशों में हलचल पैदा कर दी है. इस बीच पार्टी ने इन नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच नीदरलैंड्स के एक सांसद का बयान सुर्खियों में है.

डच सांसद गीर्ट विल्डर्स (photo: reuters) डच सांसद गीर्ट विल्डर्स (photo: reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • बीजेपी नेताओं के विवादित बयान पर हुआ बवाल
  • अरब और इस्लामिक देशों ने बयान पर आपत्ति जताई

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान पर इस्लामिक देशों की कड़ी आपत्ति के बीच नीदरलैंड्स के एक सांसद का बयान सुर्खियों में है.

नीदरलैंड्स के सांसद और पार्टी फॉर फ्रीडम के अध्यक्ष गीर्ट विल्डर्स ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा है कि यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता के बयान पर इतनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत को माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

डच सांसद ने कहा कि भारत को इस्लामिक देशों की प्रतिक्रिया पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता. इससे चीजें सिर्फ बदतर होती हैं इसलिए भारत के मेरे दोस्तों इस्लामिक देशों से मत डरो. स्वतंत्रता के लिए खड़े रहो. 

सांसद गीर्ट विल्डर्स दक्षिणपंथी पार्टी के नेता हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

उन्होंने ट्वीट किया, पैगंबर मोहम्मद के नाम पर मुझे हर दिन जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. धमकी देने से कुछ हासिल नहीं होगा. मैं सच कहना बंद नहीं करूंगा.

बता दें कि बीजेपी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों की वजह से रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल पर कड़ी कार्रवाई की थी. 

Advertisement

नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था जबकि नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

बीजेपी के दो नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर अब तक कई देश आपत्ति जता चुके हैं. इनमें ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, यूएई, जॉर्डन, अफगानिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया हैं. बीजेपी ने टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की है.

इस मामले में राजनयिक स्तर पर भी तूल पकड़ा. कई देशों ने अपने देशों में स्थित भारतीय राजदूतों को तलब कर नाराजगी जाहिर की.

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले पर 57 सदस्यीय मुस्लिम देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भी आपत्ति जताई.

ओआईसी ने भारत को घेरते हुए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि भारत में मुसलमामों को निशाना बनाने के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएं.

भारत ने भी ओआईसी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत इसे पूरी तरह खारिज करता है. भारत ने ओआईसी की टिप्पणी को प्रेरित, भ्रामक और शरारतपूर्ण बताया है.

ओआईसी ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक ट्वीट में संगठन की तरफ से लिखा गया कि ओआईसी के महासचिव ने पैगंबर मोहम्मद के प्रति भारत के सत्तारूढ़ दल के एक व्यक्ति द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान की कड़ी आलोचना की है.

Advertisement

ओआईसी की तरफ से कहा गया कि भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. संगठन ने भारत के कई राज्यों के शिक्षण संस्थाओं में हिजाब बैन और मुस्लिमों के संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिमों पर पाबंदी लगाई जा रही है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ओआईसी महासचिव की टिप्पणी को खारिज कर दिया.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'भारत सरकार ओआईसी सचिवालय की तरफ से की गई अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है. भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है.'

छह खाड़ी देशों के संगठन गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) ने भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता की आलोचना कर कहा कि संगठन इस तरह की किसी भी टिप्पणी को अस्वीकार करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement