Advertisement

हाफिज सईद ने PAK सरकार से कहा- अगर राजनाथ बात करने की कोशिश करें तो उनका मुंह बंद कर दें

आतंकवादी सलाउद्दीन के बाद एक और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे को लेकर एक बार फिर से जहर उगला और पाकिस्तान सरकार से कहा 'अगर यह बात करने की कोशिश करें तो इनका मुंह बंद करें वरना इनका मुंह हम बंद करेंगे.'

हाफिज सईद हाफिज सईद
सबा नाज़/अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

आतंकवादी सलाउद्दीन के बाद एक और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद ने राजनाथ सिंह के पाकिस्तान दौरे को लेकर एक बार फिर से जहर उगला और पाकिस्तान सरकार से कहा 'अगर यह बात करने की कोशिश करें तो इनका मुंह बंद करें वरना इनका मुंह हम बंद करेंगे.'

हाफिज सईद ने यह बातें बुधवार राजनाथ सिंह के सार्क के मंत्री स्तरीय सम्मलेन में भाग लेने इस्लामाबाद पहुंचने के बाद कही. तिलमिलाए सईद ने नवाज शरीफ सरकार में गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान को राजनाथ सिंह से नहीं मिलने की सलाह भी दे डाली और कहा कि 'चौधरी निसार अगर राजनाथ रोता हुआ वापस जाएगा तो तुम कामयाब और अगर यह हंसता हुआ वापस जाएगा तो तुम हुकूमत छोड़ दो.'

Advertisement

आतंकवादी हाफिज सईद ने धमकी भरे हुए लफ्जों में कहा कि हम नहीं चाहते कि हालात खराब हो, यह (राजनाथ सिंह) कहते हैं कि 'इस्लामाबाद में बैठकर कहूंगा कि पाकिस्तान दखल देना बंद करें', तो मैं नवाज शरीफ से कहूंगा कि अगर 'यह बात करने की कोशिश करें तो आप इनका मुंह बंद करें वरना इन का मुंह हम बंद करेंगे.'

हाफिज बोला- कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन
हाफिज सईद ने आगे कहा की 'हमने पाकिस्तान सरकार को कहा था कि राजनाथ सिंह को पाकिस्तान मत आने दो लेकिन उनके कान पर तो जू तक नहीं रेंगी और उनका स्वागत कर रहे हैं, तो हम यह कहना चाहेंगे कि अगर राजनाथ से बात ही करनी है तो इस पर करो कि हम शर्मशारा (गर्दन) कैसे छुराएंगे, अगर कोई हमारा शर्मसारा (गर्दन) पकड़ता है तो जुबान तो बंद हो जाती है. फिर टांग चलती है ,फिर उसका मुंहतोड़ा जाता है फिर उसका नाक तोड़ दिया जाता है, पुलिस पॉलिसी इस पर बनाओ तो पूरा पाकिस्तान आपके साथ, कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन है और शर्मशारा (गर्दन) को छुड़ाने का तरीका क्या है बात करनी है तो इस पर करनी चाहिए.'

हाफिज को सता रहा है डर
लेकिन हाफिज सईद ने यह भी कहा कि 'मुझे पता है कि इन दो मुल्कों के मंत्रियों के बीच क्या बातचीत होने वाली है, यह दबाव में आ जाएंगे और कहेंगे हाफिज सईद को हम रोक लेंगे. यह जवाब मिलेगा, वह क्या कहेंगे या क्या नहीं कहेंगे, उनका अब तक क्या कहना है और क्या कहते रहे हैं मुझे सब पता है.' बोलते-बोलते आतंकवादी हाफिज सईद ने अमेरिका को भी कश्मीर मामले में घसीटते हुए कहा कि 'जो भी कश्मीर में हो रहा है उसमें अमेरिका भारत को शह देता आ रहा है और पाकिस्तान को कहता है कि अगर तुम अमेरिका से दोस्ती करना चाहते हो तो भारत का भरोसा जीतो, अमेरिका पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है, यह बराबर के मुजरिम हैं.'

Advertisement

राहत सामग्री के बहाने खूनखराबे की बात
हाफिज सईद ने नवाज शरीफ सरकार को धमकाते हुए कहा कि 'राजनाथ सिंह के दौरे में आप दबाव का शिकार होते हैं या मजबूत खड़े होकर उसको पैगाम देते हैं अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फैसला इधर ही होगा.' जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार को भी धमकाते हुए कहा कि 'राजनाथ सिंह से नहीं मिलना और अगर उससे मिलना है और बात ही करनी है तो सिर्फ यह बात करो कि हमारी राहत सामग्री से भरे ट्रक कश्मीर जाएंगे और अगर तुम रोकोगे तो न यह कंट्रोल लाइन रहेगी ना कोई लकीर रहेगी और इस खूनखराबे को रोकने की जिम्मेदारी सबसे पहले पाकिस्तान की है और अगर वह कुछ नहीं कहता तो किसी और से कहना बेकार है.'

ऐसे कश्मीर मसले को हल करना चाहता है हाफिज
हाफिज सईद ने यह भी कहा कि 'अगर आलू प्याज कश्मीर जा सकते हैं तो कश्मीरियों के लिए राहत सामग्री क्यों नहीं भेजी जा सकती.' उसने कहा कि 'अगर नवाज शरीफ बीमार हैं और राहत सामग्री लेकर कश्मीर नहीं जा सकते तो अपने युवा मंत्री साद रफीक को राहत सामग्री के ट्रकों के साथ भेज दो और अगर चिकोटी बॉर्डर से आगे बढ़ेंगे और वह शहीद हो जाएंगे तो सुन लो या मसला-ए-कश्मीर हल हो जाएगा.' गौरतलब है कि राजनाथ सिंह हाफिज सईद और सलाउद्दीन की धमकी के बाद भी मंत्री स्तरीय सार्क सम्मेलन में भाग लेने इस्लामाबाद पहुंच गए हैं और इससे तिलमिलाए दोनों सरकार को गीदड़ भभकी दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement