Advertisement

अमेरिका में एक और प्लेन हादसा, न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में लगी आग, पैसेंजर्स को निकाला गया बाहर

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए जा रहे एयरबस A319 विमान के एक इंजन से धुआं और आग निकलती दिखाई दे रही है.

अमेरिका में एक बार फिर प्लेन हादसा अमेरिका में एक बार फिर प्लेन हादसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

अमेरिका (USA) से एक बार फिर से प्लेन हादसे की खबर आई है. ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट को रविवार को खाली कराया गया, क्योंकि उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले ही इसके इंजन में आग लग गई थी. स्थानीय समयानुसार, फ्लाइट 1382 सुबह 8.30 बजे जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट से लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए रवाना होने वाली थी, चालक दल को इंजन के बारे में संकेत मिला और रनवे पर ही टेकऑफ़ रोक दिया गया. एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए हादसे की जानकारी दी है.

Advertisement

फेडरल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि इंजन में कोई दिक्कत हुई थी, जिस वजह से टेकऑफ़ रद्द कर दिया गया. पैसेंजर्स को रनवे पर ही उतार दिया गया और उन्हें बस से टर्मिनल तक ले जाया गया.

प्लेन में थे सौ से ज्यादा पैसेंजर्स

New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि सभी 104 पैसेंजर्स स्लाइड और सीढ़ियों का उपयोग करके विमान से सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर गए और उन्हें बस से टर्मिनल ले जाया गया तथा किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए हादसे के वीडियो में न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट के लिए जा रहे एयरबस A319 विमान के एक इंजन से धुआं और आग निकलती दिखाई दे रही है. यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों को रविवार दोपहर को दूसरी फ्लाइट के लिए रीशेड्यूल किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने वॉशिंगटन DC प्लेन क्रैश की जांच के आदेश दिए, देखें US टॉप-10

बता दें कि पिछले दिनों वाशिंगटन के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. हादसे की वजह से दोनों प्लेन पोटोमैक नदी में गिर गए. अमेरिकी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी 67 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इसके अलावा, शुक्रवार की रात, फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक और विमान हादसा का शिकार हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement