Advertisement

New York Fire: अपार्टमेंट में आग लगने से 19 जिंदगियां खत्म, 9 बच्चे भी शामिल

न्यूयॉर्क के एक अपार्टमेंट में आग लगने की वजह से 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इसमें 9 बच्चे भी शामिल बताए गए हैं. कई लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आग का कारण इलेक्ट्रिक हीटर में खराबी बताया गया है.

New York Fire- 19 लोगों ने गंवाई जान ( फोटो- Reuters) New York Fire- 19 लोगों ने गंवाई जान ( फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • इलेक्ट्रिक हीटर में खराबी की वजह से लगी आग
  • तीसरे फ्लोर से शुरू हुई आग, फिर और मंजिलों तक पहुंची
  • 32 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया

न्यूयॉर्क के ब्रॉन्क्स इलाके में रविवार को भयंकर आग लगने से 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. मृत्कों की संख्या में 9 बच्चे भी शामिल रहे. अभी कम से कम 32 लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया गया है कि आग एक अपार्टमेंट के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी थी. घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई गई है.

Advertisement

शुरुआती जांच के बाद आग का कारण एक इलेक्ट्रिक हीटर बताया जा रहा है. हीटर में ही कुछ खराबी हुई और फिर अपॉर्टमेंट के तीसरे फ्लोर पर आग लग गई. फिर धीरे-धीरे आग की लपटे दूसरे फ्लोर तक जा पहुंचीं और पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर कम से कम 200 फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और फिर बड़े स्तर पर रेस्क्यू शुरू किया गया. कई लोगों को बचाया गया, लेकिन कई उस आग में बुरी तरह झुलस भी गए. मेयर एरिक एडम्स इस आग की घटना से स्तबध रह गई हैं. वे इसे बीते सालों की सबसे भीषण आग की घटना मान रही हैं.

अब जिन लोगों का अपार्टमेंट से सफल रेस्क्यू हुआ है, वो सभी खौफजदा करने वाली यादें ताजा कर रहे हैं. एक शख्स ने बताया कि फायर अलार्म बजा था, लेकिन उसे लगा कि ये फेक है और वो अपने रूम में ही रहा. लेकिन जब उसके फोन पर नोटिफिकेशन आया, तब जाकर वो हरकत में आया. लेकिन आग का धुंआ पूरे अपार्टमेंट में फैल चुका था. बाहर आग का धुंआ इतना ज्यादा था, बिल्डिंग से नीचे जाना मुमकिन नहीं हुआ. फिर उस शख्स ने इंतजार करने की ठानी और फिर रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement

फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क के कमिश्नर डैनियल नीग्रो भी इस घटना से हैरत में पड़ गए हैं. वे बताते हैं कि इससे पहले साल 1990 में हैप्पी लैंड सोशल क्लब में भयंकर आग लग गई थी. तब कुल 87 लोगों ने अपनी जान से हाथ धोया था. बताया गया था कि एक प्रेमिका से बहस करने के बाद गुस्से में शख्स ने उस क्लब को आग के हवाले कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement