Advertisement

ट्रक अटैक के 24 घंटे के अंदर न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग, 11 लोगों को लगी गोली

यह घटना न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर में हुई है. न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 15 घायल हुए हैं. इसके कुछ घंटे बाद लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ था. इन घटनाओं के 24 घंटे के भीतर ही ये तीसरी घटना हुई है. 

न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

अमेरिका में एक बार फिर हमला हुआ है. न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग का मामला सामने आया है, जिसमें अब तक 11 लोगों के घायल होने की खबर है.

यह घटना न्यूयॉर्क के क्वीन्स शहर के अमाचूरी नाइट क्लब में हुई है. न्यू ऑर्लिन्स में तेज रफ्तार ट्रक ने लोगों को रौंद दिया था, जिसमें 15 घायल हुए हैं. इसके कुछ घंटे बाद लास वेगस में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के ठीक बाहर टेस्ला के साइबरट्रक में ब्लास्ट हुआ था. इन घटनाओं के 24 घंटे के भीतर ही ये तीसरी घटना हुई है. 

Advertisement

इस घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की कई यूनिट्स मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में भारी तादाद में पुलिस और एबुलेंस नाइट क्लब के बाहर देखे जा सकते हैं.

हालांकि, अभी तक न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. इस नाइट क्लब को शहर के सबसे हाई-एनर्जी नाइट स्पॉट में से एक माना जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement