Advertisement

NYT Report on Delhi's schools: दिल्ली के स्कूलों पर न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में क्या लिखा है?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड के बीच न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है. बीजेपी नेताओं ने आप सरकार की तारीफ कर रही खबर को पेड बताया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में जिस दिन दिल्ली के स्कूलों की तारीफ में रिपोर्ट छपी, उसी दिन केंद्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड करवाई है.  

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जिस दिन न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ करते हुए मनीष सिसोदिया की तस्वीर छापी गई, उसी दिन केंद्र सरकार ने मनीष के घर CBI भेज दी. 

Advertisement

जानिए न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में आप सरकार के शिक्षा मॉडल को लेकर क्या लिखा गया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरनेशनल वर्जन के फ्रंट पेज पर ही आम आदमी पार्टी सरकार की शिक्षा मॉडल को लेकर एक रिपोर्ट छापी है. उस रिपोर्ट को 'अवर चिल्ड्रन आर वर्थ इट' शीर्षक दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए इस रिपोर्ट को एक दिल्ली बेस्ड पत्रकार करण दीप सिंह ने लिखा है.

रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में जहां लाखों परिवार गरीबी दूर करने के लिए शिक्षा की ओर देख रहे हैं, वहां के स्कूलों की लंबे समय से जर्जर इमारतों, कुप्रबंधन, खराब शिक्षा और यहां तक ​​कि दूषित लंच देने वाली रेपुटेशन रही है, लेकिन आज हालात बदल गए हैं. जहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों में साल 2014 में 10वीं और 12वीं के बच्चों के पास होने का आंकड़ा 89 और 82 परसेंट थे, वो पिछले साल पूरा 100 फीसदी रहा.

Advertisement

रिपोर्ट में लिखा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्कूलों की कायापलट के लिए करोड़ों रुपया खर्च कर रहे हैं. कुछ समय पहले तक इनमें कुछ स्कूलों का हाल तो ऐसा था कि जिनमें ना पीने का पानी था और कई में तो सांपों ने कब्जा किया हुआ था. अब स्कूल सिस्टम में सुधार के लिए टॉप एक्सपर्ट्स की मदद से नए पाठ्यक्रम को डिजाइन किया गया है. और वहीं छात्र, उनके परिजन और शिक्षक मिलकर प्रतिदिन वाली परेशानियों में सुधार कर रहे हैं.

इस रिपोर्ट में आगे कहा गया कि दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल से प्रभावित होकर भारत के अन्य राज्य जैसे तेलंगाना और तमिलनाडु की सरकारें, अपनी शिक्षा व्यवस्था ऐसी ही करने की कोशिश कर रही हैं.

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने किया केजरीवाल के दावे का खंडन
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन करते हुए आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला. कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा 'न्यू यॉर्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में पैसे देकर खबर तो छपवा ली, पर झूठ और चोरी की आदत नहीं गई. ये फोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल की नहीं बल्कि मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल के बच्चों की हैं. केजरीवाल और सिसोदिया देश में भी झूठ बेच रहे हैं और विदेश में भी.'

Advertisement

क्यों पड़ी मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड 
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर समेत दिल्ली-एनसीआर की 21 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की आबकारी पॉलिसी को लेकर यह रेड की गई है. डिप्टी सीएम के साथ-साथ कई बड़े एक्साइज अफसरों के यहां भी छापेमारी की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement