Advertisement

न्यूजीलैंड जा रहे यात्री पहुंच गए दुबई, 13 घंटे हवा में रहने के बाद फ्लाइट ने लिया U-Turn, जाने क्यों?

दुबई से न्यूजीलैंड के शहर ऑकलैंड के निकली एमिरेट्स की फ्लाइट वापस दुबई ही लौट आई. इस फ्लाइट को बीच रास्ते से ही यू-टर्न लेना पड़ा. 13 घंटे तक हवा में रहने के बाद दुबई से निकले यात्री दोबारा दुबई पहुंच गई. कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

खाड़ी देश दुबई से न्यूजीलैंड के लिए उड़े विमान को बीच रास्ते से ही U-Turn लेना पड़ा. फ्लाइट में बैठे जो यात्री ऑकलैंड पहुंचने वाले थे, वह वापस दुबई एयरपोर्ट पहुंच गए. इस दौरान विमान 13 घंटे तक हवा में ही रहा और फ्लाइट ने 9 हजार मील यानी करीब 14 हजार 484 किलोमीटर की दूरी तय की. 

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे (दुबई का समय) एमिरेट्स की फ्लाइट संख्या EK448 ने दुबई एयरपोर्ट से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर के लिए उड़ान भरी. लेकिन बीच रास्ते से ही फ्लाइट को वापस दुबई के मोड़ दिया गया. जिस समय विमान को यू-टर्न लेने का फैसला लिया गया, फ्लाइट करीब 4.5 हजार मील यानी 7 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी थी.

Advertisement

इसलिए बीच रास्ते में किया फैसला

बीच रास्ते से ही फ्लाइट के यू-टर्न लेने पर विमान में सवार यात्री भी अचंभित हो गए. फ्लाइट को शुक्रवार देर रात फिर से दुबई एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया. ये फैसला यात्रा के बीच में इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि न्यूजीलैंड के कई शहरों में इन दिनों भीषण बारिश हो रही है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

न्यूजीलैंड के कई शहर इन दिनों बाढ़-बारिश की समस्या का सामना कर रहा है. (फोटो-ट्विटर)

रनवे तक में भर गया था पानी

दरअसल, दुबई से उड़ चुकी फ्लाइट जब बीच रास्ते में थी, तब उन्हें बाढ़ के चलते ऑकलैंड एयरपोर्ट में संचालन बंद होने की सूचना मिली. वहां लगातार हुई बारिश के बाद रनवे तक में पानी भर गया था. जानकारी मिलने के बाद पायलट ने फ्लाइट को यू-टर्न लेकर दुबई वापस लाने का फैसला लिया. हालंकि, रविवार सुबह से ऑकलैंड एयरपोर्ट का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया.

Advertisement

एमिरेट्स ने जताया खेद

इस घटना के बाद एमिरेट्स ने बयान जारी किया. कंपनी ने कहा कि फ्लाइट के बीच रास्ते से लौटने के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है. कंपनी ऑकलैंड एयरपोर्ट के अधिकारियों से संपर्क में है. अपडेट मिलने के बाद फ्लाइट को दोबारा ऑकलैंड के लिए रवाना किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement