
न्यूजीलैंड में आज सुबह जोरदार भूकंप आया है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
यूएसजीएस के मुताबिक, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड आईलैंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है. हालांकि इससे कोई जान या मालहानि की जानकारी अभी तक सामने नही आई है.
18 मई को ग्वाटेमाला में भूकंप के झटके
इससे पहले 18 मई को मध्य अमेरिका में स्थित देश ग्वाटेमाला में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 6.4 थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र कैनिला के पास और जमीन से 158 मील (255 किलोमीटर) गहराई में था. बता दें कि कैनिला राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से करीब 120 मील (193 किलोमीटर) उत्तर में है. हालांकि, राजधानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अप्रैल में केर्माडेक द्वीप पर भूकंप
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो यहां बीते अप्रैल महीने में ही केर्माडेक द्वीप समूह पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे. सुबह आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापी गई थी. NCS के मुताबिक, इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं है.
क्यों आता है भूकंप?
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं. रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपीसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है. 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है. 9 यानी सबसे ज्यादा. बेहद भयावह और तबाही वाली लहर. ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं. अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है.