Advertisement

न्यूजीलैंड में फिर आए कोरोना मरीज, तीन महीने बाद पहली मौत

न्यूजीलैंड में अब तक 1700 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब न्यूजीलैंड में 112 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज मौजूद हैं. वहीं अब तक न्यूजीलैंड में 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • दुनिया में कोरोना वायरस का कहर
  • न्यूजीलैंड में फिर बढ़े कोरोना मरीज
  • न्यूजीलैंड में कोरोना के कारण मौत

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के कारण तीन महीने में पहली मौत दर्ज की गई है.

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस का असर दोबारा देखने को मिल रहा है. यहां दूसरी बार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक अब न्यूजीलैंड में तीन महीने से ज्यादा का समय गुजर जाने के बाद कोरोना वायरस के कारण पहली मौत का मामला सामने आया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड में अब तक 1700 से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं अब न्यूजीलैंड में 112 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज मौजूद हैं. वहीं अब तक न्यूजीलैंड में 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है. एक वक्त था जब न्यूजीलैंड कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका था लेकिन यहां फिर से कोरोना के मामले आने शुरू हो गए. कोरोना संकट के कारण न्यूजीलैंड में आम चुनाव को भी टाला जा चुका है.

दुनिया में कितने केस?

बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के 2.6 करोड़ से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा दुनिया में 8.7 लाख लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं 1.8 करोड़ कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement