Advertisement

ट्रंप को आदर्श मानता है न्यूजीलैंड का शूटर, व्हाइट सुप्रीमैसी की थी सनक

हमलावर ने अपने मैनिफेस्टों में लिखा है कि आक्रमणकारियों को दिखाना हैं कि हमारी भूमि कभी भी उनकी भूमि नहीं होगी, हमारे घर हमारे अपने हैं और जब तक एक श्वेत व्यक्ति रहेगा, तब तक वे कभी जीत नहीं पाएंगे.

न्यूजीलैंड का कथित शूटर (फोटो-एपी) न्यूजीलैंड का कथित शूटर (फोटो-एपी)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद में शुक्रवार का दिन इबादत करने वालों पर भारी पड़ा. एक बंदूकधारी हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां चला कर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. यह हमला तब हुआ जब मस्जिद श्रद्धालुओं से भरी थी. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक हमलावर ब्रिटिश मूल का 28 वर्षीय युवक ब्रेंटन टैरेंट है जो ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है. इसके हमलावर ने इस आतंकी हमले के पहले एक सनसनीखेज मैनिफेस्टो लिखा था, जिसमें उसने हजारों यूरोपीय नागरिकों की आतंकी हमलों में गई जान का बदला लेने के साथ श्वेत वर्चस्व (White Supremacy)को कायम करने के लिए अप्रवासियों को बाहर निकालने की बात की है.

Advertisement

ब्रिटेन के अखबार दि सन के मुताबिक हमलावर ने अपने मैनिफेस्टो 'दि ग्रेट रिप्लेसमेंट' में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नए सिरे से श्वेत पहचान और साझा उद्देश्य का प्रतीक बताया है. इस नरसंहार को अंजाम देने की वजह पर उसने लिखा है, 'आक्रमणकारियों को दिखाना हैं कि हमारी भूमि कभी भी उनकी भूमि नहीं होगी, हमारे घर हमारे अपने हैं और जब तक एक श्वेत व्यक्ति रहेगा, तब तक वे कभी जीत नहीं पाएंगे. ये हमारी भूमि और वे कभी भी हमारे लोगों की जगह नहीं ले पाएंगे. परिभाषा के हिसाब से यह एक आतंकवादी हमला है. लेकिन मेरा मानना है कि यह कब्जे वाली ताकत के खिलाफ एक कार्रवाई है.'

मैनिफेस्टो के मुताबिक हमलावर खुद को साधारण श्वेत व्यक्ति बता रहा है. जिसका जन्म ऑस्ट्रेलिया के श्रमिक वर्ग में हुआ. उसके परिजन ब्रिटिश मूल के हैं. हमलावर द्वारा लिखे गए 87 पेज के मैनिफेस्टो के मुताबिक वो श्वेत जन्म दर बदलने की बात कर रहा है. उसका कहना है कि अगर कल को सभी गैर-यूरोपीय अप्रवासियों को श्वेत भूमि से बाहर भी निकाल दिया जाए तब भी यूरोपीय लोगों का नाश सुनिश्चित है.

Advertisement

हमलावर का कहना है कि यूरोपीय लोगों की संख्या हर रोज कम होने के साथ वे बूढ़े और कमजोर हो रहे हैं. इसके लिए फर्टिलिटी लेवल 2.06 से बढ़ाना होगा नहीं तो उनका समूल नाश निश्चित है. उसका कहना है कि हमारी फर्टिलिटी रेट कम है, लेकिन बाहर से आए अप्रवासियों की फर्टिलिटी रेट ज्यादा है लिहाजा एक दिन ये लोग श्वेत लोगों से उनकी भूमि छीन लेंगे.

हमलावर के मैनिफेस्टो के मुताबिक उसे नाटो देशों की सेना में तुर्की को शामिल किए जाने पर भी आपत्ति है. क्योंकि तुर्की विदेश है और मूलत: यूरोप का दुश्मन है. इसके अलावा वो फ्रांस के उदारवादी राष्ट्रपति को अंतरराष्ट्रीयतावादी, वैश्विक और श्वेत विरोधी बताता है. हमलावर बताता है कि उसके मन मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली घटना यूरोपीय देशों में हुए आतंकी हमले हैं. जिसके बाद उसने तय कर लिया कि लोकतांत्रिक, राजनीतिक हल के बजाय हिंसक क्रांतिकारी हल ही एकमात्र विकल्प है.

उल्लेखनीय है कि खाड़ी देशों और पश्चिम एशियाई देशों जारी सशस्त्र संघर्ष की वजह से यूरोपीय देशों में अप्रवासी शरणार्थियों की काफी आवक हुई है. हाल के दिनों यूरोपीय देशों में इस बात को लेकर चिंता होने लगी है कि जिस रफ्तार से दुनिया भर के अप्रवासी वहां आकर बस रहे हैं. कुछ दिनों में ऐसी नौबत आ जाएगी कि यहां के मूल निवासी कही अपनी ही धरती पर अल्पसंख्यक न हो जाएं और अप्रवासी लोग बहुसंख्यक हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement