Advertisement

अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट! सेना का दावा- राष्ट्रपति को सत्ता से उखाड़ फेंका

नाइजर में तख्तापलट की बात सामने आई है. गुरुवार को यहां सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को हटाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया है. सेना ने इस बात का ऐलान नेशनल टेलीविजन पर किया है.

नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम. (File Photo) नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर में तख्तापलट हो गया है. वहां सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंका है. अचानक हुए इस घटनाक्रम ने नाइजर के आसपास मौजूद अफ्रीकी देशों को टेंशन दे दी है.

बता दें कि सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा राष्ट्रीय टेलीविजन पर की है. सेना ने ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि नाइजर के सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से हटा दिया गया है. सैनिकों का एक समूह गुरुवार को राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद नेशनल टेलीविजन पर दिखाई दिया और तख्तापलट का ऐलान किया. इस घटना पर अमेरिका की तरफ से सख्त बयान आया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाइजर को मिले वाली सहायता लोकतांत्रिक शासन पर ही निर्भर करेगी.

राष्ट्रपति के गार्ड भी प्रदर्शन में थे शामिल

नाइजर के राष्ट्रपति ने बताया कि राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने उनके खिलाफ जाते हुए तख्तापलट को कोशिश की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राष्ट्रपति पीछे नहीं हटे तो सेना उन पर हमला करने के लिए तैयार है. राष्ट्रपति पद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि राष्ट्रपति के गार्ड प्रदर्शन में शामिल थे. उन्होंने अन्य सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल करने की भी कोशिश की.

Advertisement

सेना की गाड़ियों ने ब्लॉक किया दरवाजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विरोध करने वाले गार्ड राष्ट्रपति बजौम को राजधानी नियामी में राष्ट्रपति महल के अंदर पकड़ना चाहते थे. बुधवार की सुबह राष्ट्रपति महल और उसके बगल के मंत्रालयों को सेना की गाड़ियों ने अवरुद्ध कर दिया. कर्मचारी भी अपने दफ्तरों तक नहीं पहुंच पाए. हालांकि, बजौम समर्थकों ने राष्ट्रपति परिसर की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाकर उन्हें तितर-बितर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement