Advertisement

नाइजीरियन एयरफोर्स की बमबारी में 236 लोगों की मौत

नाइजीरिया की वायुसेना द्वारा एक शरणार्थी शिविर पर की गई बमबारी में मरने वालों की संख्या 236 हो गई है.

एयरफोर्स ने 17 जनवरी को शरणार्थियों के शिविर पर बमबारी की थी एयरफोर्स ने 17 जनवरी को शरणार्थियों के शिविर पर बमबारी की थी
साद बिन उमर
  • मैदुगिरी,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

नाइजीरिया की वायुसेना द्वारा एक शरणार्थी शिविर पर की गई बमबारी में मरने वालों की संख्या 236 हो गई है.

बोर्नो प्रांत के स्थानीय प्रशासन के अधिकारी बाबगाना मालारीमा ने बताया कि 234 मृतकों को राण इलाके में दफन किया गया, जहां यह शिविर स्थित था. वहीं दो लोगों ने सोमवार को मैदुगुरी के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.

बता दें कि बीते 17 जनवरी को चरमपंथी संगठन बोको हराम पर हमले के दौरान शरणार्थियों के शिविर पर बमबारी की गई थी. हालांकि वायुसेना के अधिकारियों का कहना है कि यह बमबारी दुर्घटनावश हुई और जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement