Advertisement

नाइजीरिया में भीषण हादसा, फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट से 18 लोगों की मौत

ओगुंगबेमाइड ने अपने बयान में कहा कि 10 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें चोटें आई हैं. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं, जबकि 3 लोग मामूली चोटिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • अबुजा ,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

नाइजीरिया के दक्षिण-पूर्वी राज्य एनुगु में एक फ्यूल टैंकर में भीषण ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में 18 लोगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ओलुसेगुन ओगुंगबेमाइड ने बताया कि टैंकर का ब्रेक फेल हो गया था, जिससे चालक टैंकर से अपना नियंत्रण खो बैठा. टैंकर एक एक्सप्रेसवे पर दर्जनभर से अधिक वाहनों से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ.

Advertisement

ओगुंगबेमाइड ने अपने बयान में कहा कि 10 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें चोटें आई हैं. हालांकि वह खतरे से बाहर हैं, जबकि 3 लोग मामूली चोटिल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती.

अफ्रीका के सबसे बड़े तेल उत्पादक देश नाइजीरिया में ईंधन टैंकर से जुड़े हादसे आम हो गए हैं. अधिकारी इसके लिए खराब सड़कों और लापरवाह ड्राइविंग को जिम्मेदार ठहराते हैं, ऐसे हादसों में अक्सर दर्जनों लोगों की जान चली जाती है.

इससे पहले पिछले सप्ताह नाइजीरिया में एक गैसोलीन टैंकर विस्फोट में 98 लोगों की मौत हो गई थी. नाइजीरिया की आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि मध्य नाइजीरिया में पिछले सप्ताह हुए टैंकर विस्फोट में मरने वालों के अलावा लगभग 50 लोग झुलस गए. पीड़ितों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 60,000 लीटर का ईंधन टैंकर अबुजा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सारा फ्यूल बह गया. अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोग टैंकर से ईंधन निकालने के लिए जनरेटर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे विस्फोट हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement