Advertisement

उत्तरी मैसेडोनिया: नाइट क्लब में चल रहा था लाइव शो, भड़क उठी आग... 51 लोगों की जलकर मौत

उत्तरी मैसेडोनिया के कोसानी स्थित पल्स नाइट क्लब में भीषण आग लगने से कम से कम 51 लोगों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रविवार सुबह की है. आग के कारणों की जांच की जा रही है. नाइट क्लब में उस समय 1,500 से अधिक लोग मौजूद थे.

मैसेडोनिया में क्लब में लगी आग (Video Screengrab) मैसेडोनिया में क्लब में लगी आग (Video Screengrab)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

दक्षिणी यूरोप के मध्य बाल्कन प्रायद्वीप पर स्थित देश उत्तरी मैसेडोनिया के कोसानी में एक लोकप्रिय पल्स नाइट क्लब में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत होने की आशंका है. यह नाइट क्लब राजधानी स्कॉप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. आग रविवार तड़के लगी, जब मशहूर हिप-हॉप कपल ADN लाइव परफॉरमेंस दे रही थीं.

एडीएन के परफॉरमेंस को देखने के लिए लगभग 1,500 लोग इकट्ठा हुए थे. वहीं आग लगने के बाद कुछ ही घंटों में पूरे क्लब में तेजी से फैल गई. माना जा रहा है कि आग पायरो टेक्निक इफेक्ट्स की वजह से लगी होगी. इसका इस्तेमाल आतिशबाजी के लिए किया जाता है, जिससे चिंगारियां निकलती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्वालियर: ICU में लगे AC में ब्लास्ट से भड़की आग... लेबर रूम में मची अफरा-तफरी, खिड़कियां तोड़कर मरीजों को निकाला

50 लोगों की मौत, दर्जनों के घायल होने की आशंका

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नाइट क्लब को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है, जबकि घना धुआं रात के समय आसमान में देखा गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, 50 से अधिक लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका है. हालांकि अधिकारियों द्वारा मौतों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: अमरावती: सेंट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, लाखों की नकदी और दस्तावेज खाक

पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से आग लगने की आशंका

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरो टेक्निक इफेक्ट्स से यह आग लगी हो सकती है. फुटेज में मंच से चिंगारियां निकलते हुए दिखाई दे रही हैं, जिससे छत में आग लगी और तेजी से पूरे क्लब में आग फैल गई. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आग ADN के लाइव शो के दौरान लगभग 02:00 बजे लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement