Advertisement

'चुनावी अभियान खत्म करने का समय... ', अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुईं निक्की हेली, ट्रंप को दिया ये मैसेज

निक्की हेली ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा करते हुए कहा कि अब मेरे चुनावी अभियान को खत्म करने का समय आ गया है. मैंने कहा था कि मैं चाहती हूं कि अमेरिकियों की आवाज सुनी जाए. मैंने ऐसा किया है.

निक्की हेली राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुईं निक्की हेली राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हुईं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव चल रहे हैं. इसी बीच निक्की हेली ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन की रेस से खुद को अलग कर लिया है. अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी की ओर से एकमात्र उम्मीदवार रह गए हैं.

Advertisement

निक्की हेली ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा करते हुए कहा कि अब मेरे चुनावी अभियान को खत्म करने का समय आ गया है. मैंने कहा था कि मैं चाहती हूं कि अमेरिकियों की आवाज सुनी जाए. मैंने ऐसा किया है. इसके लिए मुझे कोई भी पछतावा नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि निक्की हेली ने सुपर ट्यूसडे के मुकाबलों में वर्मोंट को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में मिली हार के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर होने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दी मात, रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला बनीं

निक्की ने अपने संबोधन के दौरान ट्रम्प का समर्थन करने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रिपब्लिकन और निर्दलीयों का समर्थन लेने का आग्रह किया, जिन्होंने पहले उनका समर्थन किया था. निक्की ने कहा कि अब यह डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर है कि वे हमारी पार्टी और उससे बाहर के लोगों के वोट हासिल करें, और मुझे आशा है कि वह ऐसा करेंगे.

Advertisement

बता दें कि सुपर ट्यूसडे के चुनाव परिणामों के बाद 77 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि संख्या में अपनी एकमात्र रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली पर मजबूत बढ़त बनाई थी. ट्रंप ने टेक्सास, कैलिफोर्निया और 11 अन्य राज्यों में जीत हासिल की थी, हालांकि निक्की हेली ने सिर्फ वर्मोंट में जीत हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें: 'हम पर भरोसा नहीं...', रूस और भारत की करीबी पर बोलीं निक्की हेली

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन को जीतने के लिए दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक को 1,215 प्रतिनिधियों की जरूरत होती है, जो प्राइमरी के दौरान चुने जाते हैं. सुपर ट्यूजडे के बाद ट्रंप के पास 244 प्रतिनिधि थे, जबकि हेली के पास सिर्फ 86 डेलीगेट्स का समर्थन था. 2017 से 2018 तक ट्रम्प के मंत्रिमंडल में काम करने वाली निक्की हेली फरवरी 2023 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ चुनौती देने वाली पहली रिपब्लिकन के रूप में सामने आईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement