Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: हेड-टू-हेड मुकाबले में बाइडेन को हरा सकती है ये भारतवंशी महिला

वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक सर्वे से पता चला है कि अगर आज की तारीख में राष्ट्रपति चुनाव होता है तो निक्की हेली डेमोक्रेट नेता बाइडेन को वोटों के भारी अंतर से हरा सकती हैं. सर्वे से संभावित रूप से पता चल रहा है कि लोकप्रियता के मामले में हेली ने बाइडेन को पीछे छोड़ दिया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:03 AM IST

अमेरिका में अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. इस बार राष्ट्रपति चुनाव की रेस में भारतीय मूल के कई चेहरे शामिल हैं. जिनमें रिपब्लिकन पार्टी की ओर से भारतवंशी निक्की हेली (Nikki Haley) एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं.

ऐसे में हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक सर्वे से पता चला है कि अगर आज की तारीख में राष्ट्रपति चुनाव होता है तो निक्की हेली डेमोक्रेट नेता बाइडेन को वोटों के भारी अंतर से हरा सकती हैं. सर्वे से संभावित रूप से पता चल रहा है कि लोकप्रियता के मामले में हेली ने बाइडेन को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

सर्वे के मुताबिक, साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली बाइडेन से 17 अंक आगे है. सर्वे में बाइडेन को 34 फीसदी समर्थन मिला है जबकि हेली को 51 फीसदी प्रतिभागियों का समर्थन मिला है. 

निक्की हेली

इस सर्वे में शामिल 36 फीसदी मतदाताओं का कहना है कि अगर आज की तारीख में हेली को चुनाव में बाइडेन से कांटे की टक्कर मिलती है तो वे स्पष्ट रूप से हेली का समर्थन करेंगे जबकि 24 फीसदी का कहना है कि वे बाइडेन को वोट करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ इस सर्वे में शामिल 15 फीसदी मतदाताओं ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे. 

कहा जा रहा है कि अगर हेली और बाइडेन के बीच यही अंतर बना रहा और हेली रिपब्लिकन प्राइमरी का चुनाव जीत गई तो वह एक तरह से इतिहास बना सकती हैं. इससे पहले 1984 में ऐसी ही स्थिति नजर आई थी, जब रोनाल्ड रीगन ने वॉल्टर मोन्डेल को हरा दिया था. रीगन ने वॉल्टर को 18 प्वॉइन्ट्स की बढ़त से शिकस्त दी थी.

Advertisement

लेकिन ट्रंप से पीछे हैं हेली...

हालांकि, वॉल स्ट्रीट जर्नल के इसी सर्वे से पता चलता है कि निक्की हेली भले ही राष्ट्रपति बाइडेन पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं लेकिन वह पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से पीछे हैं. सर्वे में ट्रंप एक तरह से हेली से 40 अंक आगे नजर आ रहे हैं. उन्हें लगभग 60 फीसदी वोटर्स का साथ मिला है.

सर्वे से एक चौंकाने वाला रुझान ये भी सामने आया है कि अगर ट्रंप अपने खिलाफ दायर किसी भी आपराधिक मामले में दोषी भी पाए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी वह बाइडेन से सिर्फ एक ही अंक पीछे होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement