Advertisement

US NEWS: 'मुझसे शादी करोगी?' ट्रंप समर्थक के सवाल पर निक्की हेली ने दिया ये जवाब

न्यू हैम्पशायर में डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक ने निक्की हेली को शादी का प्रस्ताव दिया था. निक्की सालेम में आर्टिजन होटल में चुनाव को लेकर अपने समर्थकों से बात कर रही थीं कि तभी भीड़ से एक शख्स ने चिल्लाते हुए कहा कि क्या आप मुझसे शादी करेंगी? 

निक्की हेली निक्की हेली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रबल दावेदार भारतवंशी निक्की हेली (Nikki Haley) पार्टी की ओर से आधिकारिक उम्मीदवार के लिए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. ऐसे में न्यू हैम्पशायर में एक रैली के दौरान निक्की के साथ एक दिलचस्प घटना हुई.

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक ने निक्की को शादी का प्रस्ताव दे दिया था. निक्की दरअसल सालेम में आर्टिजन होटल में चुनाव को लेकर अपने समर्थकों से बात कर रही थीं कि तभी भीड़ से एक शख्स ने चिल्लाते हुए कहा कि क्या आप मुझसे शादी करेंगी? 

Advertisement

यह सुनकर निक्की हंसने लगी. लेकिन उन्होंने तुरंत उस शख्स से कहा कि अगर वह उन्हें वोट करेगा तो जरूरी उससे शादी करेंगी. इस पर उस शख्स ने कहा कि लेकिन मैं ट्रंप को वोट करूंगा. इस पर निक्की ने उससे रफा-दफा होने को कहा.

ट्रंप बनाम निक्की हेली

न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी इलेक्शन से पहले अमेरिकन रिसर्च ग्रुप ने सर्वे किया है. इसके मुताबिक, यहां ट्रंप और निक्की हेली में बराबर की टक्कर है.

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, ट्रंप और निक्की को रिपब्लिकन वोटर्स के 40% वोट मिलने का अनुमान है. ये तब है जब कुछ दिन पहले ही आयोवा कॉकस में ट्रंप पहले और निक्की तीसरे नंबर पर रही थीं.

दिसंबर में यहां पर ट्रंप को 33% और निक्की को 29% वोट मिलने का अनुमान था. दिसंबर में दोनों का समर्थन बढ़ा है. जनवरी में ट्रंप को 37% और निक्की को 33% रिपब्लिकन वोटर्स का समर्थन मिलता दिख रहा है.

Advertisement

आयोवा कॉकस में दूसरे नंबर पर रहे रॉन डिसेंटिस को न्यू हैम्पशायर में सिर्फ 4% रिपब्लिकन वोटर्स का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. हालांकि, डिसेंटिस अब इस रेस से बाहर हो गए हैं.

ट्रंप भी भिड़ने के मूड में

डोनाल्ड ट्रंप भी अब निक्की हेली से भिड़ने के मूड में आ गए हैं. वो कई मौकों पर निक्की को 'निम्रता' नाम से संबोधित कर चुके हैं. 

निक्की हेली का असली नाम निम्रता निक्की रंधावा है. माइकल हेली से शादी के बाद उनका नाम निक्की हेली हो गया.

सीएनएन के मुताबिक, निक्की हेली पर और जोरदार हमला करने के लिए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर निम्रता की जगह 'निम्रदा' का इस्तेमाल किया था.

ट्रंप ने लिखा, 'कल रात निक्की 'निम्रदा' हेली का अजीब भाषण सुनने वाला कोई भी व्यक्ति यही सोचेगा कि उन्होंने आयोवा प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वो रॉन डिसैंक्टिमोनियस (रॉन डिसेंटिस) को भी हरा नहीं सकी, जिनके पास पैसा नहीं है.'

अब न्यू हैम्पशायर में दोनों की भिडंत होनी है और ये एक बड़ा चुनावी मैदान है, जिसमें निक्की हेली खुद को ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती दिखाने का इरादा रखती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement