Advertisement

शिकंजे में नीरव मोदी, भारत लाने के लिए CBI और ED हुईं एक्टिव

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद अब भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी. सूत्रों के मुताबिक भारत से CBI और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन रवाना होगी. इस बीच CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है.

लंदन में नीरव मोदी गिरफ्तार हो गया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. लंदन में नीरव मोदी गिरफ्तार हो गया है. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
राहुल विश्वकर्मा/लवीना टंडन
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

पिछले 13 महीने से फरार चल रहा PNB घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी लंदन में आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. 13 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. एक दिन पहले ही लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नीरव मोदी से जब आजतक ने सवाल किया था तो वह उल्टा रिपोर्टर पर ही भड़क गया.

Advertisement

CBI और ED की टीम जाएगी लंदन

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद अब भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी. सूत्रों के मुताबिक भारत से CBI और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन रवाना होगी. इस बीच CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है. नीरव मोदी पर सिर्फ बैंक घोटाले के ही आरोप नहीं है. उस पर खराब क्वालिटी के हीरे बेचने, नोटबंदी के दौरान कैश में पैसे लेने समेत कई आरोप हैं. अब उसका प्रत्यर्पण से बच पाना आसान नहीं है.

नीरव के वकील कर सकते हैं अपील

वेस्टमिंस्टर कोर्ट से वारंट जारी होते ही नीरव मोदी की गिरफ्तारी तय हो गई थी. अब नीरव मोदी को आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां नीरव मोदी अपने वकीलों के माध्यम से जमानत की अपील कर सकता है.

Advertisement

एक दिन पहले लंदन में घूमता दिखा था नीरव मोदी

एक दिन पहले ही नीरव मोदी लंदन में टोटेनहम कोर्ट स्टेशन से ऑक्सफोर्ड सर्कस रोड तक बेखौफ घूमता देखा गया था. आजतक ने उससे सवाल किया तो वह भड़क गया. उससे जब पूछा गया कि आप लंदन में किस पासपोर्ट पर आए हैं? क्या यहां भी आपने कारोबार शुरू कर दिया है? जब उससे कहा गया कि इस तरह भारत से भागकर लुका-छिपी का खेल ठीक नहीं है. आप भारत कब लौटेंगे, इस सवाल पर उसने सिर्फ नो कमेंट कहा. इसके बाद सवाल करने पर नीरव मोदी रिपोर्टर पर भड़कते हुए कहा कि आप मुझे घूर रही हैं, मेरा पीछा कर रही हैं.

अब नीरव मोदी के सामने क्या हैं विकल्प

लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में नीरव मोदी अब जमानत की अपील कर सकता है. उसे आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बार कोर्ट में नीरव के प्रत्यर्पण की सुनवाई शुरू होगी. प्रत्यर्पण की सुनवाई कितने दिनों में पूरी होगी, इसका कोई वक्त नहीं है. इसमें एक महीने से एक साल तक लग सकता है.  

लंदन में नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने की जानकारी सोमवार को ही भारतीय एजेंसियों को सौंपी गई थी.  इससे पहले लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि हम नीरव मोदी की गिरफ्तारी होने तक कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

Advertisement

आलीशान फ्लैट में रह रहा था नीरव मोदी

इससे पहले खबरें थीं कि नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान फ्लैट में रह रहा है. उसने वहां भी हीरे का कारोबार शुरू करने की खबरें थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement