Advertisement

ब्रिटेन की अदालत पहुंचा नीरव मोदी का प्रत्यर्पण केस, लंदन जाएगी ED और CBI की टीम

ब्रिटेन के एक अखबार की खबर के मुताबिक दो अरब डॉलर के PNB कर्ज घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है.

लंदन में नीरव मोदी (फोटो-टेलिग्राफ) लंदन में नीरव मोदी (फोटो-टेलिग्राफ)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया एक कदम आगे बढ़ गई है. ब्रिटेन के गृहमंत्री ने भारतीय बैंकों के करोड़ों रुपये लेकर भाग चुके नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की अपील को हाल ही में एक अदालत को भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए जुलाई में ब्रिटेन की सरकार से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था.

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा, ‘नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध जुलाई 2018 में ब्रिटेन भेजा गया था. ब्रिटेन के गृह कार्यालय के केंद्रीय प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण के अनुरोध को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत को भेज दिया गया है, ताकि डिस्ट्रिक्ट जज आगे की कार्रवाई करें.’

ब्रिटेन के एक अखबार की खबर के मुताबिक दो अरब डॉलर के PNB कर्ज घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है. ईडी के सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले मामले को लंदन की एक अदालत में भेजने के ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद के कदम के बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है.

लंदन जाएगी CBI और ED की टीम

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक यह कदम नीरव के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उसे भारत में कानून का सामना करने के लिए वापस लाने से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का एक संयुक्त दल ब्रिटेन जाएगा और वकीलों को भारत के पक्ष और नीरव के खिलाफ सूबतों की जानकारी देगा. बैंक धोखाधड़ी के एक और फरार आरोपी विजय माल्या के मामले में भी ऐसा ही किया गया था.

ईडी और सीबीआई संयुक्त रूप से नीरव मोदी, उसके मामा मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ जांच कर रही है. द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार 48 वर्षीय नीरव मोदी फिलहाल तीन कमरों के एक फ्लैट में रह रहा है. इससे पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में किहिम बीच के पास नीरव के 30 हजार वर्ग फुट के आलीशन मकान को अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन के आरोपों के चलते डायनामाइट से उड़ा दिया था.

इधर, विदेश मंत्रालय ने भी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ब्रिटेन अब भी भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है. मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि लंदन में नीरव मोदी के दिखने के मतलब यह नहीं कि उसे तुरंत वापस लाया जा सके. उन्होंने कहा कि इसकी एक प्रक्रिया है और हमने प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन की सरकार से अनुरोध किया है.

Advertisement

करोड़ों की संपत्ति जब्त

भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ देश में कानूनी कार्रवाई जारी है और उसकी कई संपत्तियों को अब तक जब्त किया जा चुका है. ईडी ने फरवरी 2018 में नीरव मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. ईडी अब तक नीरव की करीब 56 करोड़ की 11 प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है. साथ ही नीरव मोदी की भारत और विदेशों में मौजूद करीब 1725 करोड़ रुपये की संपत्तियां को जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा नीरव मोदी समूह से संबंधित करीब 490 करोड़ रुपये के सोने, हीरे, बुलियन, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी जब्त किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement