Advertisement

चीन: प्लेन क्रैश में नहीं बची किसी की जान, चालक दल समेत सभी 132 यात्रियों की मौत

शनिवार को दुर्घटनास्थल पर मलबे, अवशेष और दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश शुरू की गई, जहां जांचकर्ताओं को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिला, लेकिन अभी तक फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर नहीं मिला है. 

China Plane crash China Plane crash
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • अचानक पहाड़ी क्षेत्र में गिरा था विमान
  • 120 लोगों की पहचान कर ली गई है

हाल ही में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था. चीनी अधिकारियों ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरुआत में हुए इस प्लेन क्रैश में कोई भी जीवित नहीं बचा है. सभी 132 यात्रियों की मौत हो गई है. देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन के एक अधिकारी द्वारा की गई इस घोषणा के बाद कुछ देर का मौन रखा गया. जांचकर्ताओं ने डीएनए विश्लेषण के माध्यम से पीड़ितों में से 120 की पहचान कर ली है.

Advertisement

अचानक पहाड़ी क्षेत्र में गिरा था विमान
 
दक्षिण-पश्चिमी चीन के कुनमिंग शहर से सोमवार को 29,000 फीट (8,800 मीटर) की ऊंचाई पर ये विमान उड़ रहा था. ग्वांगझू में लैंडिंग से कुछ समय पहले ही ये अचानक एक पहाड़ी क्षेत्र में गिर गया. शनिवार को दुर्घटनास्थल पर मलबे, अवशेष और दूसरे ब्लैक बॉक्स की तलाश शुरू की गई, जहां जांचकर्ताओं को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर मिला, लेकिन अभी तक फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर नहीं मिला है. 

अचानक ही टूट गया था पायलटों से संपर्क

फिलहाल, इस पूरी दुर्घटना का कारण रहस्य बना हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि एक हवाई यातायात नियंत्रक ने विमान की ऊंचाई में तेजी से गिरावट देखने के बाद कई बार पायलटों से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

चालक दल समेत 120 शवों की पहचान

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक और आपराधिक जांच विशेषज्ञों ने 114 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की पहचान की पुष्टि की है. घटना के बाद चीन की चार प्रमुख एयरलाइनों में से एक चाइना ईस्टर्न और उसकी सहायक कंपनियों ने अपने सभी विमानों को रोक दिया है.  

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement