
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज (Royal Swedish Academy of Sciences) ने भौतिक विज्ञान के लिए साल 2021 के नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया है. इस बार भौतिकी नोबेल पुरस्कार जापान, जर्मनी और इटली के वैज्ञानिकों को दिया गया है.
पैनल के मुताबिक, सुकुरो मनाबे, क्लॉस हेसलमैन और जॉर्जियो परिसी को जलवायु संबंधी खोज में उल्लेखनीय योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है.
सुकुरो मनाबे, क्लॉस हेसलमैन ने पृथ्वी की जलवायु का फिजिकल मॉडल तैयार किया, जिससे इसमें होने वाले बदलाव पर सटीकता से नजर रखी जा सकती है. साथ ही ग्लोबल वॉर्मिंग का भी अनुमान लगाया जा सकता है. वहीं, जॉर्जियो परिसी ने परमाणु से लेकर ग्रहों तक के फिजिकल सिस्टम में होने वाले तेज बदलाव और विकारों के बीच की गतिविधि को दिखाया था.
पिछले साल भौतिक विज्ञान का नोबेल पुरस्कार अमेरिकी वैज्ञानिक आंड्रेया घेज, ब्रिटेन के रोजर पेनरोज और जर्मनी के रिनार्ड गेनजेल को मिला था. इन तीनों को ब्लैक होल्स पर रिसर्च के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था.
इस पुरस्कार को हासिल करने वालों को एक स्वर्ण पदक के साथ 1.14 मिलियन डॉलर नकद इनाम दिया जाता है. आने वाले दिनों में रसायन विज्ञान, साहित्य, शांति और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.