Advertisement

पाकिस्तान: पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. सत्र न्यायाधीश ने लाल मस्जिद मामले में पूर्व राष्ट्रपति को ये वारंट जारी किया है.

परवेज मुशर्रफ परवेज मुशर्रफ
लव रघुवंशी
  • इस्लामाबाद,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. सत्र न्यायाधीश ने लाल मस्जिद मामले में पूर्व राष्ट्रपति को ये वारंट जारी किया है.

अदालत में पेश होने के आदेश
वर्ष 2007 में लाल मस्जिद में हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु अब्दुल रशीद गाजी की हत्या के इस मामले में मुशर्रफ को 16 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है. अदालत ने इस मामले में पेशी से स्थायी छूट देने की मुशर्रफ की याचिका को भी नामंजूर कर दिया गया है. उनके वकील ने फैसले को चुनौती देने की बात कही है.

Advertisement

अभी तक हाजिर नहीं हुए मुशर्रफ
इस मामले में 55 सुनवाई के दौरान मुशर्रफ कभी भी अदालत में हाजिर नहीं हुए. ज्ञात हो कि 2007 में लाल मस्जिद की तीन दिवसीय सैन्य घेराबंदी में छात्रों और सैन्यकर्मियों सहित कई लोगों की जान गई थी. गाजी के परिवार ने 2013 में इस मामले में मुशर्रफ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement