Advertisement

नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच बढ़ रही तकरार, बॉर्डर के पास उड़ रहे लड़ाकू विमान

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच में रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीच उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया है. उसके लड़ाकू विमान को सीमा के पास भी देखा गया है. इन गतिविधियों ने दक्षिण कोरिया को भी जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया है. अभी के लिए दक्षिण कोरिया ने बॉर्डर पर अपने F-35 फाइटर जैट तैनात कर दिए हैं.

किम जोंग किम जोंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

उत्तर कोरिया लंबे समय से मिसाइल टेस्ट करता आ रहा है. एक तरफ किम जोंग की धमकियां और दूसरी तरफ मिसाइल परीक्षणों ने जमीन पर तनाव को कभी कम होने नहीं दिया. अब एक बार फिर उत्तर कोरिया में चल रही गतिविधियों ने दक्षिण कोरिया को चिंता में डाल दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि दक्षिण कोरिया को बॉर्डर पर F-35 फाइटर जैट तैनात करने पड़ गए हैं.

Advertisement

नॉर्थ-साउथ कोरिया के बीच बढ़ता तनाव

बताया जा रहा है कि सबसे पहले नॉर्थ कोरिया की तरफ से गुरुवार सुबह को एक लंबी दूरी वाली क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया था. उसके बाद साउथ कोरिया की सीमा के पास उससे वॉर प्लेन भी उड़ान भरते दिख गए. जब वो लड़ाकू विमान बॉर्डर के काफी करीब आ गए, साउथ कोरिया ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए F-35 फाइटर जैट तैनात कर दिए. अभी के लिए दोनों देशों की तरफ से कोई हमला नहीं किया गया है, ऐसी स्थिति बनती भी नहीं दिख रही है. लेकिन लगातार हो रहे मिसाइल परीक्षणों ने दक्षिण कोरिया को अलर्ट कर दिया है.

अमेरिका हो गया अलर्ट

बड़ी बात ये है कि कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से मिसाइल दागी थी. दावा जरूर किया गया कि पड़ोसी देश को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया, लेकिन जमीन पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई. लगातार अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया की तरफ से चेतावनी दी जा रही है, इन मिसाइल परीक्षण को रोकने की अपील हो रही है, लेकिन नॉर्थ कोरिया अपनी रणनीति पर कायम है और लगातार मिसाइल दाग रहा है. दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल दागे जाने वाली इन मिसाइलों को उकसावे की कार्रवाई के तौर पर देख रहा है. वहीं अमेरिकी सेना ने भी तेजी से बदलती इन स्थितियों के बीच अपने सहयोगियों से चर्चा करना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement