Advertisement

महिला एजेंटों ने की किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या

योनहाप ने एक अन्य सूत्र के हवाले से दावा किया है कि उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी द रेकन्नोयसां जनरल ब्यूरो ने हवाई अड्डे पर जोंग-नाम के अंगरक्षकों और मलेशियाई पुलिस के बीच सुरक्षा खामियों का लाभ उठा कर हत्या को अंजाम दिया है.

किम जोंग-उन किम जोंग-उन
लव रघुवंशी/BHASHA
  • सोल,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की मलेशिया में हत्या हो गई है. एक टीवी केंद्र के अनुसार उनपर जहरीली सुई से हमला हुआ था. बताया जाता है कि उनकी हत्या महिला एजेंटों ने की है. मलेशियाई पुलिस ने कहा कि कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कोरियाई बीमार पड़ा था और उसकी मौत हो गई. मलेशियाई पुलिस के अनुसार इस कोरियाई की शिनाख्त नहीं हो सकी है. अगर इसकी पुष्टि हो गई तो किम जोंग-उन के शासन में यह उच्चतम प्रोफाइल वाली मौत होगी. इससे पहले उत्तर कोरियाई नेता के चाचा जांग सोंग-थाएक की दिसंबर 2013 में हत्या हुई थी.

Advertisement

बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबावों के बीच किम जोंग-उन सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. उन्होंने कथित रूप से अनेक हत्याओं को अंजाम दिलाया है. दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने आज अपनी एक रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि किम जोंग-नाम की हत्या सोमवार को हुई. सूत्र ने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.

योनहाप ने एक अन्य सूत्र के हवाले से दावा किया है कि उत्तर कोरिया की जासूसी एजेंसी द रेकन्नोयसां जनरल ब्यूरो ने हवाई अड्डे पर जोंग-नाम के अंगरक्षकों और मलेशियाई पुलिस के बीच सुरक्षा खामियों का लाभ उठा कर हत्या को अंजाम दिया है. दक्षिण कोरियाई प्रसारक टीवी चोसुन के अनुसार दो महिला एजेंटों ने कुआलालंपुर के एक हवाई अड्डे पर जहर की सुई का उपयोग कर 45 वर्षीय जोंग-नाम की हत्या की.

Advertisement

इस रिपोर्ट में अनेक सरकारी सूत्रों के हवाले का दावा किया गया और कहा गया है कि दोनों महिलाएं एक कार से फरार हो गईं. मलेशिया में कुआलालंपुर हवाई अड्डे के प्रभारी पुलिस अधिकारी उपायुक्त अब्दुल अजीज अली ने बताया कि कल एक कोरियाई को हवाई अड्डे पर बीमार पाया गया. अली ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारी उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. उन्होंने कहा, हमारे पास इस कोरियाई शख्स का कोई अन्य ब्योरा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement