Advertisement

किम ने दी सबसे खतरनाक हमले की धमकी, ट्रंप को कहा- 'मानसिक दिवालिया'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित किया. यहां उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर कोरिया अगर नहीं मानता, तो उसे पूरी तरह तबाह कर देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबसे खतरनाक हमले की धमकी दी है. उन्होंने ट्रंप को 'मानसिक दिवालिया' और 'गैंगस्टर' करार दिया है. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि सयुंक्त राष्ट्र में पूरी तरह तहस-नहस करने वाले धमकी भरे बयान की ट्रंप को भारी कीमत चुकानी होगी.

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित किया. यहां उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उत्तर कोरिया अगर नहीं मानता, तो उसे पूरी तरह तबाह कर देंगे.

Advertisement

उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध

उत्तर कोरिया कि ये नाराज प्रतिक्रिया गुरूवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने पर आई है. ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु परीक्षण कर रहा है.

वित्तीय संस्थानों पर की जाएगी सख्ती

ट्रंप ने कहा कि वह एक और एग्जिक्यूटिव ऑर्डर का ऐलान कर रहे हैं. इसे उन्होंने अभी साइन किया है. इस ऑर्डर के बाद उन कंपनियों, वित्तीय संस्थानों पर सख्ती बरती जाएगी जो उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करते हैं या किसी भी तरह से उसकी आर्थिक मदद करते हैं. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने दो हफ़्ते पहले ही उत्तर कोरिया के ऊपर परमाणु परीक्षण करने पर नए प्रतिबंध लगाए थे.

फंडिंग रोकने के लिए कदम उठाए

Advertisement

नए प्रतिबंधों का एलान करते हुए ट्रंप ने कहा, 'इंसानियत के लिए सबसे ख़तरनाक हथियार विकसित करने के लिए उत्तर कोरिया को जिन स्रोतों से फंडिंग मिलती है, उन्हें रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं.'

उत्तर कोरिया पर और अधिक पाबंदी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, हम उत्तर कोरिया पर और अधिक पाबंदियां लगाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement