अब बुलेट ट्रेन का सपना साकार कर सकते हैं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के रिश्ते दक्ष‍िण कोरिया सहित कई देशों से बेहतर हुए हैं. ऐसे में उत्तर कोरिया के शासक वर्षों का अपना एक सपना पूरा करने की कोश‍िश में लग गए हैं. यह सपना है- उत्तर कोरिया में बुलेट ट्रेन सेवा शुरू करने का.

Advertisement
बुलेट ट्रेन (फाइल फोटो: रायटर्स) बुलेट ट्रेन (फाइल फोटो: रायटर्स)

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

दक्ष‍िण कोरिया सहित कई देशों से अपने रिश्ते बेहतर होने के बाद अब उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अपने देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए वह फ्रांस या दक्ष‍िण कोरिया की मदद ले सकते हैं.

उत्तर कोरिया में बुलेट ट्र्रेन शुरू करना किम का वर्षों का सपना रहा है, लेकिन उनका देश जब दुनिया में अलग-थलग था तो उनके लिए यह काफी मुश्किल था. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, किम ने अब अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बुलेट ट्रेन शुरू करने के बारे में साझेदारी के लिए दक्ष‍िण कोरिया और फ्रांस से बात करें.

Advertisement

खबर के अनुसार, दक्षिण कोरिया के कई इंजीनियर और कंसल्टेंट ने उत्तर कोरिया में संभावित बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए योजना भी बनानी शुरू कर दी है.

दोनों कोरिया इस संभावित बुलेट ट्रेन को क्षेत्रीय पर्यटन और व्यापार बढ़ाने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं. इससे कोरियाई प्रायद्वीप को रूस, चीन और अन्य देशों से जोड़ने में भी मदद मिलेगी.

दक्षि‍ण कोरिया की कई कंपनियों के शेयर चढ़े

इस खबर के आते ही दक्षिण कोरिया की हुंडई रोटेम और अन्य कई ट्रेन कंपनियों के शेयर चढ़ गए हैं. गौरतलब है कि पिछले एक दशक में पहली बार इस साल अप्रैल में दोनों कोरियाई देशों के बीच एक समिट का आयोजन किया गया था. हालांकि इस परियोजना की राह में कई रोड़े भी हैं, जैसे उत्तर कोरिया के साथ कारोबार पर अभी भी कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं. इसके अलावा वहां बिजली की व्यवस्था बहुत उपयुक्त नहीं है.

Advertisement

फ्रांस और दक्ष‍िण कोरिया में होड़

उत्तर कोरिया के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस और दक्ष‍िण कोरिया में प्रतिस्पर्धा हो सकती है. उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ राजनयिक ने फ्रांस की सीनेट में गत जून माह में कहा था कि रेलवे निर्माण के क्षेत्र में उनका देश फ्रांस से साझेदारी कर सकता है.

फ्रांस की तरफ से वहां का मशहूर टीजीवी बुलेट ट्रेन बनाने वाली कंपनी अल्सटॉम और फ्रांस का राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर एसएनसीएफ इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के दावेदार हैं. हालांकि फिलहाल दोनों कंपनियां इस बात से इंकार कर रही हैं.

साल 1994 में अपनी मौत से एक महीने पहले किम के दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक नेता किम इल सुंग ने एक ऐसे रेल नेटवर्क का सपना देखा था जो दोनों कोरिया, चीन और रूस को जोड़ता हो. उन्होंने कहा था कि इससे हर साल उत्तर कोरिया 1.5 अरब डॉलर की कमाई कर सकता है.

एक अनुमान के अनुसार उत्तर कोरिया में बुलेट ट्रेन शुरू करने में कम से कम पांच साल लग सकते हैं और इस पर 20 अरब डॉलर की लागत आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement